'सलमान खान को मारने का पहले प्लान था....', बाबा सिद्दीकी के हत्यारे का चौंकाने वाला खुलासा
Entertainment news: सलमान खान की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है. पुलिस पूछताछ में जो खुलासा हुआ वो बेहद चौंकाने वाला हैं. बाबा सिद्दीकी की हत्या में अरेस्ट हुए आरोपी शूटर ने बताया कि उनसे पहले सलमान खान को मारने का ही प्लान था. लेकिन सख्त सुरक्षा के कारण उन तक पहुंचने में वो नाकाम रहे.
Entertainment news: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही है. हाल ही में पुलिस की पूछताछ में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की हिटलिस्ट में सलमान खान का नाम भी शामिल था. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बाबा सिद्दीकी की हत्या से पहले सलमान खान को निशाना बनाने का प्लान था, लेकिन उनकी सख्त सुरक्षा के कारण शूटर उन तक पहुंचने में नाकाम रहे.
सुरक्षा के घेरे में रहते हैं भाईजान
सलमान खान को लगातार मिल रही जान से मारने की धमकियों के चलते उन्हें कड़ी सुरक्षा दी गई है. हाल हीं में उनकी शूटिंग साइट पर एक संदिग्ध व्यक्ति ने जबरन घुसने की कोशिश की थी. जब उसे रोका गया और पूछताछ की गई, तो उसने गुस्से में कहा, "बिश्नोई को बोलूं क्या?" इसके बाद उस व्यक्ति को शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन ले जाया गया.
बाबा सिद्दीकी की हत्या का कनेक्शन
12 अक्टूबर को सलमान खान के करीबी दोस्त और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी. इस घटना में सलमान से उनकी दोस्ती को एक बड़ी वजह बताया जा रहा है. पुलिस ने क्राइम सीन से दो शूटरों, धर्मराज कश्यप और गुरम सिंह, को गिरफ्तार किया था. हालांकि, मुख्य शूटर शिव कुमार गौतम फरार होने में कामयाब हो गया था, जिसके बाद उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में शिव ने कई खुलासे किए हैं.
बिश्नोई समाज की नाराजगी
लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकियों का सिलसिला काला हिरण शिकार मामले से जुड़ा है. यह विवाद तब शुरू हुआ था, जब सलमान ने "हम साथ-साथ हैं" फिल्म की शूटिंग के दौरान कथित रूप से शिकार किया था. हालांकि, अदालत ने उन्हें इस मामले में बरी कर दिया, लेकिन बिश्नोई समाज ने अभी तक उन्हें माफ नहीं किया है.
माफी और फिरौती की मांग
आपको बता दें कि, सलमान खान को धमकी देने वाले एक व्यक्ति ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई का भाई बताया और 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी. धमकी में ये भी कहा गया कि यदि सलमान को अपनी जान बचानी है, तो उन्हें बिश्नोई समाज के मंदिर में जाकर माफी मांगनी होगी और फिरौती देनी होगी. इस संदिग्ध को पुलिस ने बाद में कर्नाटक से गिरफ्तार किया था.