score Card

'तुम्हें यह अधिकार किसने दिया', एक्ट्रेस के प्राइवेट पल का वीडियो वायरल, गुस्से से हुई लाल

कुछ दिन पहले हुनर ​​एक ब्यूटी सैलून इवेंट में सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर पहुंची थीं. इस बार, पपराज़ी ने उनकी अनुमति के बिना उनका वीडियो शूट कर लिया और उसे वायरल कर दिया. कुछ लोग तो इस वीडियो को 'पब्लिसिटी स्टंट' भी कह रहे हैं.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

'छल एक शाह और मत' और 'थपकी प्यार की' जैसे सीरियल्स में अभिनय कर चुकीं एक्ट्रेस हुनर ​​हाली इस समय एक अलग ही परेशानी का सामना कर रही हैं. इसके पीछे कारण यह है कि पैपराज़ी ने उनके कुछ वीडियो शूट करके सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिए हैं. कुछ दिन पहले हुनर ​​एक ब्यूटी सैलून इवेंट में सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर पहुंची थीं. इस बार, पपराज़ी ने उनकी अनुमति के बिना उनका वीडियो शूट कर लिया और उसे वायरल कर दिया. कुछ लोग तो इस वीडियो को 'पब्लिसिटी स्टंट' भी कह रहे हैं. पिछले 15 सालों से टेलीविजन इंडस्ट्री में काम कर रहीं हुनर ​​इस बात से नाराज हैं.

हुनर ​​ने अपने साथ हुई घटना की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा, "मैंने उन पपराज़ी को मेरे वीडियो शूट करने की अनुमति नहीं दी थी. इसलिए मैं उनसे सीधे पूछती हूं कि आपको इस तरह से मेरे वीडियो शूट करने और अपलोड करने का अधिकार किसने दिया? यह मेरा शहर है. मैं पिछले कई सालों से मुंबई में रह रही हूं. यह कोई छोटा या बड़ा शहर नहीं है. मैं उस कार्यक्रम में हॉल्टर टॉप और ट्राउजर पहनकर गई थी. 

पपराज़ी ने किया वायरल

पपराज़ी ने इस पर यह भी लिखा था कि यह असहज कपड़े हैं. जब मैं सड़क पर चल रही थी, तो हॉल्टर टॉप से ​​जुड़ी पैडिंग अचानक नीचे खिसक गई. मैं इसे ठीक करने की कोशिश कर रही थी. ऐसा करते समय इसका वीडियो शूट करने का अधिकार आपको किसने दिया? मेरी जानकारी के बिना, उन्होंने यह वीडियो शूट किया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. आपको यह समझना चाहिए कि लड़कियों के बारे में क्या पोस्ट किया जाना चाहिए और क्या नहीं."

वीडियो डिलीट करने से किया मना

आगे उन्होंने कहा, "मैं वास्तव में ऐसी चीजों को महत्व नहीं देती. लेकिन आज मैंने इस पूरे मुद्दे पर बोलने का फैसला किया है. क्योंकि जिस इंडस्ट्री में मैं इतने सालों से काम कर रही हूं, वहां कुछ लोग जो मुझे अच्छी तरह से जानते हैं, वे मेरे वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि यह पब्लिसिटी स्टंट है. मैं हैरान हूं. मैंने खुद कई लोगों को मैसेज करके मेरा वीडियो डिलीट करने को कहा है. कुछ लोगों ने मेरी बात सुनी भी है. लेकिन कुछ लोग व्यूज पाने के लिए वीडियो हटाने से मना कर रहे हैं. इसलिए मुझ पर सवाल उठाने की बजाय आप उन पर ही सवाल उठाएं."

calender
23 April 2025, 11:33 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag