‘आप पाकिस्तानी स्टार...', माहिरा खान की शाहरुख खान वाली टी-शर्ट पर फैंस ने ऐसे किया रिएक्ट

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने हालहीं में अपने इंस्टाग्राम पर शाहरुख के प्रति अपनी दीवानगी दिखाते हुए एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने शाहरुख की तस्वीर वाली टी-शर्ट पहनी थी. इस पोस्ट पर फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली, कुछ ने उनकी फैनगर्लिंग की तारीफ की, जबकि कुछ ने आलोचना भी की.

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘रईस’ से की थी. इसके बाद वो बॉलीवुड की किसी फिल्म में नजर नहीं आई. हाल ही में माहिरा ने अपने एक प्रोजेक्ट के सेट से एक तस्वीर शेयर की, जिसमें शाहरुख खान के प्रति उनकी खास दीवानगी को साफ देखा जा सकता है.

माहिरा खान का शाहरुख के लिए फैन मोमेंट 

माहिरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वो कैजुअल लुक में अपनी वैनीटी वैन के दरवाजे पर पोज देते हुए नजर आ रही हैं. उन्होंने नीले रंग की टी-शर्ट और मैचिंग डेनिम जीन्स पहने हुए थे. लेकिन इस तस्वीर ने सभी का ध्यान शाहरुख खान की तस्वीर वाली टी-शर्ट पर खींचा.

शाहरुख के लिए फैनगर्लिंग करती माहिरा

माहिरा ने तस्वीर के साथ लिखा- रविवार को काम कर रही हूं... उसे साथ लाई ताकि दिन मज़ेदार हो सके. इसके बाद उन्होंने अपनी फिल्म ‘रईस’ का गाना 'जालिमा' बैकग्राउंड में डालकर फैंस को पुरानी यादों में डुबो दिया. एक और तस्वीर में वो अपनी वैनीटी वैन के अंदर सेल्फी लेती हुए दिखाई दी.

फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया

माहिरा के इस पोस्ट पर फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली. जहां कुछ फैंस शाहरुख के प्रति उनकी दीवानगी पर खुश हो गए, वहीं कुछ ने इस पर आलोचना भी की. एक फैन ने लिखा- वो टी-शर्ट और गाना… हमेशा की तरह SRK की फैनगर्ल! वहीं एक और यूजर ने टिप्पणी की- वो टी-शर्ट... ये शाहरुख खान की सबसे कूल तस्वीरों में से एक है. हालांकि, कुछ फैंस ने एक्ट्रेस की इस प्रशंसा पर सवाल उठाए. एक यूजर ने लिखा- तुम पहले ही पाकिस्तान की बड़ी स्टार हो, बॉलीवुड एक्टर के प्रति इतनी फैनगर्लिंग तुम्हारे लिए सही नहीं है.

माहिरा खान और शाहरुख खान का 'रईस' कनेक्शन

माहिरा खान और शाहरुख खान की जोड़ी फिल्म 'रईस' में नजर आई थी, जो राहुल ढोलकिया द्वारा निर्देशित थी. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अहम भूमिका में थे और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई, जिसने दुनियाभर में ₹281.45 करोड़ की कमाई की.

calender
24 March 2025, 07:09 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो