22 सालों का करियर, लेकिन 100 करोड़ क्लब से दूर... क्या 'ग्राउंड जीरो' इमरान हाशमी को दिलाएगी सफलता?
इमरान हाशमी ने बॉलीवुड में 22 सालों तक शानदार अभिनय किया है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इमरान की कोई भी फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल नहीं हो पाई. अब बीते दिन उनकी नई फिल्म 'ग्राउंड जीरो' रिलीज हुई जिसको लेकर वो चर्चा में हैं. इस फिल्म से एक्टर को काफी उम्मीदें है. तो चलिए जानते हैं क्या ये फिल्म उनकी उम्मीदों पर खड़ा उतर पाएगी.

इमरान हाशमी इन दिनों अपनी नई फिल्म 'ग्राउंड जीरो' को लेकर चर्चा में है. उन्होंने बॉलीवुड में अपने 22 साल के करियर में कई शानदार प्रदर्शन दिए हैं. हालांकि, एक दिलचस्प बात यह है कि इतने लंबे करियर में इमरान हाशमी ने एक भी फिल्म नहीं दी जो बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकी. इस रिकॉर्ड से उनके फैंस और फिल्म इंडस्ट्री में हैरानी का माहौल है.
इमरान हाशमी बॉलीवुड के उन चुनिंदा एक्टर्स में शामिल हैं, जिन्होंने अपनी अदाकारी से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. उनकी फिल्मों और गानों को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है, लेकिन इसके बावजूद उनका नाम उन सितारों की लिस्ट में नहीं आ सका है जिन्होंने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई वाली फिल्में दी हैं.
इमरान हाशमी की सफल फिल्मों की लिस्ट
इमरान हाशमी की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन कोई भी फिल्म 100 करोड़ के आंकड़े को पार नहीं कर पाई. उनकी कुछ सबसे सफल फिल्मों में 'द डर्टी पिक्चर' (80 करोड़), 'बादशाहो' (78.1 करोड़), 'राज 3' (70.07 करोड़), 'वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई' (55.47 करोड़), 'मर्डर 2' (47.90 करोड़), और 'जन्नत 2' (42.50 करोड़) शामिल हैं.
इन फिल्मों ने दर्शकों को आकर्षित किया, लेकिन किसी भी फिल्म ने 100 करोड़ की सीमा को नहीं छुआ. इसके अलावा, उनकी पिछली कुछ फिल्में जैसे 'सेल्फी' (16.85 करोड़), 'वाई चीट इंडिया' (8.66 करोड़), और 'द बॉडी' (3.47 करोड़) बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं.
'ग्राउंड जीरो' से इमरान को उम्मीदें
इमरान हाशमी के लिए अब एक नई उम्मीद 'ग्राउंड जीरो' फिल्म से जुड़ी है.यह फिल्म 25 अप्रैल को रिलीज हुई है, जिसमें इमरान हाशमी बीएसएफ कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे के किरदार में नजर आ रहे हैं.यह फिल्म 2003 में हुए बीएसएफ ऑपरेशन पर आधारित है, जो आतंकवादी गाजी बाबा के खिलाफ था, जिसे बीएसएफ ने मार गिराया था.
क्या 'ग्राउंड जीरो करेगी बॉक्स ऑफिस पर कमाल
आपको बता दें कि इस फिल्म को तेजस प्रभा विजय देवस्कर ने निर्देशन किया हैं. इमरान को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. लेकिन क्या 'ग्राउंड जीरो' बॉक्स ऑफिस पर सफलता की नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगी? क्या यह इमरान हाशमी को पहली बार 100 करोड़ क्लब में शामिल कर पाएगी? इसके जवाब आने वाले समय में ही मिलेंगे.


