3 Idiots Millimetre: आमिर खान की फिल्म '3 Idiots' के मिलीमीटर को जानते हो, अब दिखते हैं बेहद ही हैंडसम
3 Idiots Millimetre: आमिर खान की फिल्म 3 Idiots में मिलीमीटर का किरदार निभाने वाले एक्टर को सभी जानते होंगे. लेकिन उस एक्टर का नाम और आज के समय में वह कैसे नज़र आते हैं क्या आप जानते हैं.
3 Idiots Millimetre
3 Idiots Millimetre: आमिर खान की फिल्म 3 Idiots में मिलीमीटर का किरदार निभाने वाले एक्टर को सभी जानते होंगे. लेकिन उस एक्टर का नाम और आज के समय में वह कैसे नज़र आते हैं क्या आप जानते हैं.
राजू , फरहान और रंछोरदार चांचड़
इस फिल्म में जहां राजू , फरहान और रंछोरदार चांचड़ एक्टर्स फेमस रहे उतना ही ध्यान इस फिल्म में एक और किरदार ने अपनी तरफ खींचा जिसको हम सब मिलीमीटर के नाम से जानते हैं.
milimeter
इस किरदार को बड़े ही मजेदार तरीके से दिखाया था. जो साधारण सा दिखने वाला लेकिन अपने हाजिर जवाब से लोगों को हंसाया है.
मिलीमीटर कितना हैंडसम
यही एक्टर आज दिखने में बहुत ही खूबसूरत नौजवान बन गया है. तस्वीरों मे आप देख सकते हैं कि आज हम सबका फेवरेट मिलीमीटर कितना हैंडसम हो गया है.
राहुल
जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म के समय में राहुल की उम्र महज 14 साल की थी.
राहुल
राहुल 3 साल की उम्र से ही एक चाइल्ड एक्टर के रुप में काम करते आ रहे हैं. उन्होंने इस दौरान कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है.
राहुल ने सैफ अली खान से लेकर आमिताभ बच्चन तक के साथ काम किया है
राहुल ने सैफ अली खान से लेकर आमिताभ बच्चन तक के साथ काम किया है. वह सैफ अली खान के फिल्म - ओमकारा में दिखाई दिए जिसमें उन्होंने उनके बेटे का किरदार निभाया था.