3 Idiots Millimetre: आमिर खान की फिल्म 3 Idiots में मिलीमीटर का किरदार निभाने वाले एक्टर को सभी जानते होंगे. लेकिन उस एक्टर का नाम और आज के समय में वह कैसे नज़र आते हैं क्या आप जानते हैं.
इस फिल्म में जहां राजू , फरहान और रंछोरदार चांचड़ एक्टर्स फेमस रहे उतना ही ध्यान इस फिल्म में एक और किरदार ने अपनी तरफ खींचा जिसको हम सब मिलीमीटर के नाम से जानते हैं.
इस किरदार को बड़े ही मजेदार तरीके से दिखाया था. जो साधारण सा दिखने वाला लेकिन अपने हाजिर जवाब से लोगों को हंसाया है.
यही एक्टर आज दिखने में बहुत ही खूबसूरत नौजवान बन गया है. तस्वीरों मे आप देख सकते हैं कि आज हम सबका फेवरेट मिलीमीटर कितना हैंडसम हो गया है.
जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म के समय में राहुल की उम्र महज 14 साल की थी.
राहुल 3 साल की उम्र से ही एक चाइल्ड एक्टर के रुप में काम करते आ रहे हैं. उन्होंने इस दौरान कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है.
राहुल ने सैफ अली खान से लेकर आमिताभ बच्चन तक के साथ काम किया है. वह सैफ अली खान के फिल्म - ओमकारा में दिखाई दिए जिसमें उन्होंने उनके बेटे का किरदार निभाया था.