क्या सैफ पर हमला करने वाला शरीफुल नहीं है? 3 बयानों ने मामले को दिया अलग मोड़
सैफ पर हमला करने के आरोप में शरीफुल इस्लाम को गिरफ्तार किया गया है. शरीफुल इस्लाम की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हैं. अब इस शख्स की गिरफ्तारी पर सवाल खड़े हो रहे हैं. ये सवाल वो लोग उठा रहे हैं जो इस केस से ताल्लुक रखते हैं. उनका कहना है कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे आरोपी को नहीं पकड़ा बल्कि उसकी जगह शरीफुल को गिरफ्तार किया है और ये दोनों अलग-अलग हैं.

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले ने इस समय देश में सबसे रहस्यमयी और चर्चा का विषय बना लिया है. इस हमले से जुड़े कई सवाल उठ रहे हैं जो पूरे मामले को उलझा रहे हैं. बीती शुक्रवार को बांद्रा पुलिस ने सैफ अली खान से पहली बार पूछताछ की. इस पूछताछ के दौरान कुछ नई बातें सामने आईं जो सैफ और उनके परिवार के लिए चिंता का विषय हो सकती हैं. इस मामले में एक नर्स ने कुछ ऐसे खुलासे किए हैं जो स्थिति को और जटिल बना सकते हैं. इसके अलावा, आरोपी के वकील ने अदालत में कुछ तस्वीरें पेश कीं और एक सवाल उठाया, जिससे इस केस का पूरा परिपेक्ष्य बदल गया.
इस मामले में तीन महत्वपूर्ण किरदार हैं जो अब तक की थ्योरी को पलटने में अहम भूमिका निभा रहे हैं. ये किरदार हैं संदीप शरखाने, मोहम्मद रूहुल अमीन और ललिता डिसिल्वा. ये तीनों लोग किसी न किसी रूप में इस केस से जुड़े हुए हैं. संदीप शरखाने, आरोपी शरीफुल के वकील हैं, मोहम्मद रूहुल अमीन शरीफुल के पिता हैं और ललिता डिसिल्वा सैफ अली खान के बेटे तैमूर की पूर्व नर्स हैं. इन तीनों के बयानों ने मामले में कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
बयान 1 - संदीप शरखाने (आरोपी के वकील)
शरखाने का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में दिखाई देने वाले शख्स और गिरफ्तार किए गए आरोपी शरीफुल में बहुत अंतर है. उनका कहना है कि दोनों के बाल, चेहरे और अन्य शारीरिक विशेषताएँ मेल नहीं खातीं. उन्होंने कहा कि यदि आप सीसीटीवी फुटेज को ध्यान से देखेंगे, तो आपको यह अंतर साफ दिखेगा.
बयान 2 - मोहम्मद रूहुल अमीन (आरोपी के पिता)
रूहुल अमीन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रहे हैं कि सीसीटीवी में दिख रहे शख्स का चेहरा उनके बेटे से मेल नहीं खाता. उनका कहना है कि सीसीटीवी में जो व्यक्ति दिखा है, उसके बाल लंबे थे, जबकि उनके बेटे के कभी भी लंबे बाल नहीं रहे.
बयान 3 - ललिता डिसिल्वा (तैमूर की पूर्व नर्स)
ललिता डिसिल्वा ने भी बयान दिया कि सीसीटीवी में दिखाए गए शख्स और गिरफ्तार आरोपी के चेहरे में अंतर है. उनका कहना था कि दोनों के चेहरों में कोई समानता नहीं दिख रही है.
इन तीनों के बयानों का मुख्य बिंदु यह है कि गिरफ्तार आरोपी शरीफुल, सीसीटीवी में दिख रहे शख्स से बिल्कुल अलग नजर आता है. यह सवाल सोशल मीडिया पर भी उठ रहा है और लोग मुंबई पुलिस से पूछ रहे हैं कि क्या पुलिस ने सीसीटीवी में दिखाई दे रहे व्यक्ति को पहचानने में गलती की है? क्या गिरफ्तार आरोपी वही व्यक्ति है जो सैफ अली खान पर हमला करने के लिए आया था?