7 साल बाद दूसरी बार जंग... फिर ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही ताहिरा कश्यप

ताहिरा कश्यप ने इंस्टाग्राम पर साझा किया कि उनका ब्रेस्ट कैंसर दूसरी बार रीलैप्स हो गया है. उन्होंने अपने संघर्ष को लेकर कहा कि जीवन के कठिन समय में भी सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ेंगी. इसके साथ ही, अपने अनुभवों को साझा करते हुए लोगों को स्वास्थ्य जांच की अहमियत समझाई.

आयुष्मान खुराना की पत्नी और फिल्म निर्माता ताहिरा कश्यप ने इंस्टाग्राम के जरिए एक चौंकाने वाली जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि उनका ब्रेस्ट कैंसर दूसरी बार रीलैप्स हो गया है. ये खबर उन्होंने विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर दी. उन्होंने ना केवल अपनी स्थिति के बारे में बताया बल्कि अन्य लोगों को भी नियमित स्वास्थ्य जांच कराने के लिए प्रेरित किया. ताहिरा ने अपनी पोस्ट में लिखा- 7 साल का इच या फिर नियमित स्क्रीनिंग की ताकत- ये एक नजरिया है और मैं दूसरा वाला ही अपनाना चाहूंगी. मैं यहां सभी से भी कहूंगी कि नियमित रूप से मैमोग्राम करवाएं.

कैंसर के खिलाफ ताहिरा की लड़ाई

ताहिरा कश्यप ने अपनी पोस्ट में इस बात का जिक्र किया कि वो कैंसर से लड़ाई में पूरी तरह से दृढ़ हैं और इस बार भी अपने संघर्ष को पूरा करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि जब जीवन आपको नींबू दे, तो नींबू पानी बनाएं. जब जीवन एक बार फिर वही नींबू आपके पास लाए, तो उसे शांतिपूर्वक अपने पसंदीदा काला खट्टा ड्रिंक में निचोड़ लें और अच्छे इरादों के साथ उसे पीएं. क्योंकि एक तो ये बेहतर ड्रिंक है और दूसरा आप जानते हैं कि आप एक बार फिर अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे.

ताहिरा की पहली कैंसर डायग्नोसिस 

7 साल पहले, ताहिरा को ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था, जब उन्होंने अपनी बीमारी का सामना करते हुए मास्टेक्टॉमी (स्तन हटाने की सर्जरी) करवाई थी. 2018 में, ताहिरा को डीसीआईएस (डक्टल कार्सिनोमा इन सिटू) नाम की बीमारी का पता चला था, जिसमें दाएं स्तन में उच्च-ग्रेड के कैंसर कोशिकाएं पाई गई थी. इस स्थिति को स्टेज 0 कहा जाता है, जो एक प्रीकैंसर अवस्था मानी जाती है. ताहिरा ने इस बीमारी के बारे में अपनी यात्रा साझा की, जिससे लोगों को जागरूक करने और प्रेरित करने का प्रयास किया.

जब फिल्म इंडस्ट्री में रखा कदम

ताहिरा कश्यप ने अपने निर्देशन में बनी फिल्म 'शर्माजी की बेटी' से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. इस फिल्म में साक्षी तंवर, दिव्या दत्ता, सैयामी खेर, वंशिका तपारिया, अरिस्टा मेहता, शरिब हाशमी और परवीन दाबास मुख्य भूमिकाओं में थे. 'शर्माजी की बेटी' फिल्म ने मध्यवर्गीय महिलाओं के सपनों और उनके जीवन के संघर्षों को बहुत खूबसूरती से दर्शाया था. ये फिल्म 28 जून को प्राइम वीडियो पर प्रीमियर हुई थी.

ताहिरा कश्यप का संदेश

ताहिरा ने अपनी पोस्ट के अंत में लिखा- आयरनिकल या नहीं, आज #वर्ल्डहेल्थडे है. हम जो भी कर सकते हैं, अपनी क्षमता में, हमें अपनी देखभाल करनी चाहिए. #ग्रैटिट्यूड थ्रू एंड थ्रू.

calender
07 April 2025, 06:34 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag