72 Hoorain Controversary: 4 July को JNU में होगी स्पेशल स्क्रीनिंग | Hindi News

72 Hoorain Controversary: जब से 72 Hoorain का ट्रेलर रिलीज जारी हुआ है, तभी से यह फिल्म काफी विवादों में आ गयी है.

Poonam Chaudhary
Poonam Chaudhary

72 Hoorain Controversary: जब से 72 Hoorain का ट्रेलर रिलीज जारी हुआ है, तभी से यह फिल्म काफी विवादों में आ गयी है. आतंकवाद की कहानी को उजागर करती हुई यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है. विवादों के घेरे में फसी इस फिल्म के मेकर्स ने स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) को चुना है. 

सब चीज़ों से वाकिफ फिल्म के मेकर्स ने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग JNU में करने का ऐलान कर दिया है जो 4 जुलाई 2023 को होगी. इस फिल्म की कहानी के बारे में बताएं तो इस फिल्म में 72 Hoorain, धर्मांतरण और आतंकवाद की काली दुनिया के भयानक सच को उजागर करती है. फिल्म के ट्रेलर में यह दिखाया गया था कि कैसे आतंकवादी लोगों का ब्रेन वॉश करते हैं और दूसरों की जान लेने पर मजबूर कर देते हैं. इस फिल्म में  पवन मल्होत्रा (Pawan Malhotra), हाकिम अली के किरदार में और आमिर बशीर (Aamir Basheer) बिलाल अहमद के किरदार में नज़र आएंगे. 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!