70 के दशक का एक्टर 40 साल छोटी लड़की के साथ था अफेयर! विलेन बनकर इंडस्ट्री में जमाई धाक

भारतीय सिनेमा में ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने पर्दे पर मुख्य भूमिका नहीं निभाई है, लेकिन वे सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रहे हैं और खूब प्रशंसा बटोरी है. ऐसे सितारे अक्सर पर्दे पर खलनायक की भूमिका निभाते नजर आते हैं. और आज इस रिपोर्ट में हम एक मशहूर खलनायक की निजी और पेशेवर जिंदगी के बारे में जानेंगे.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

हम बात कर रहे हैं हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता गोविंद नामदेव की. नामदेव ने अपने करियर की शुरुआत डेविड धवन की फिल्म 'शोला और शबनम' (1992) में एक भ्रष्ट पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाकर की थी. उन्होंने कई फिल्मों में अभिनय किया है लेकिन उन्हें अक्सर खलनायक के रूप में देखा गया है.

गोविंद नामदेव 1978 में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के पूर्व छात्र हैं. इसके बाद वह एनएसडी रिपर्टरी कंपनी में शामिल हो गए और वहां 12-13 साल तक अभिनेता के रूप में काम किया. इसके बाद उन्होंने फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाई और वहां भी सफल रहे. उन्होंने 'ओह माय गॉड', 'दम मारो दम', 'बैंडिट क्वीन', 'विरासत', 'सत्या', 'कच्चे धागे', 'मस्त', 'तक्षक', 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी', 'पुकार', 'राजू चाचा', 'सरफरोश', 'सत्ता', 'कयामत' और 'मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं', 'जॉनी गद्दार' जैसी फिल्मों में अभिनय कर नाम कमाया. उन्होंने 'काशी इन सर्च ऑफ गंगा' में भी अभिनय किया.

125 फिल्मों में अभिनय किया

70 वर्ष की आयु में उन्होंने 125 फिल्मों में अभिनय किया है और अभी कई और फिल्मों में नजर आने वाले हैं. लोगों ने उन्हें पर्दे पर खलनायक के रूप में देखा, लेकिन जब एक युवा अभिनेत्री के साथ उनके रिश्ते बढ़े तो लोग उन्हें असल जिंदगी में भी खलनायक मानने लगे. पिछले साल यह मशहूर अभिनेता अपनी बेटी की उम्र की एक अभिनेत्री के साथ अफेयर को लेकर सुर्खियों में था. वह हीरोइन उनसे करीब 40 साल छोटी है और दोनों की एक फोटो भी वायरल हो चुकी है. और इन कयासों ने तब जोर पकड़ लिया जब शिवांगी ने सोशल मीडिया पर नामदेव के साथ अपनी एक फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा, 'प्यार की कोई उम्र नहीं होती, कोई सीमा नहीं होती.'

शिवांगी द्वारा शेयर की गई पोस्ट

शिवांगी द्वारा शेयर की गई पोस्ट तुरंत वायरल हो गई, जिससे कई लोगों को यह विश्वास हो गया कि दोनों रिलेशनशिप में हैं. जब लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू किया तो गोविंद नामदेव ने जवाब दिया, 'ये रियल लाइफ प्यार नहीं है, ये रील लाइफ प्यार है सर'. हालांकि, 70 वर्षीय अभिनेता ने तुरंत अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी और पोस्ट में नामदेव ने खुलासा किया कि यह तस्वीर उनके वास्तविक जीवन से नहीं बल्कि एक आगामी प्रोजेक्ट से है. उन्होंने लिखा, "ये रियल लाइफ प्यार नहीं है, ये रील लाइफ प्यार है सर." जिससे ये साफ हो गया कि ये तस्वीर उनकी फिल्म 'गौरीशंकर गोहरगंज वाले' का हिस्सा है, जिसकी शूटिंग उन्होंने इंदौर में की थी.

अपने गहरे प्रेम का भी इजहार किया

नामदेव ने आगे बताया कि फिल्म की कहानी एक बूढ़े व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे एक युवती से प्यार हो जाता है. उन्होंने आगे कहा, "यह उस फिल्म की कहानी है." उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वास्तविक जीवन में उनके लिए ऐसी स्थिति संभव नहीं है. उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, 'जहां तक ​​मेरे निजी जीवन का सवाल है, मेरे लिए इस जीवन में मुझसे ज्यादा छोटी या बड़ी उम्र की महिला से प्यार करना संभव नहीं है.' उन्होंने एक संदेश में अपनी पत्नी सुधा नामदेव के प्रति अपने गहरे प्रेम का भी इजहार किया. इसलिए, जब नामदेव ने फोटो के पीछे की कहानी बताई, तो इन अटकलों पर पूरी तरह से विराम लग गया.

calender
11 February 2025, 09:54 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag