Gadar 2 Success Party: बॉलीवुड के तीनों खान ने बढ़ाई पार्टी की रौनक़, कई सितारे हुए शामिल

Gadar 2 Success Party: गदर-2 की शानदार सफलता के बाद एक पार्टी का आयोजन किया गया. जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारों का जमावड़ा लगा. पार्टी में सलमान खान भी नज़र आए.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • गौरी खान के साथ पहुंचे शाहरुख खान
  • सलमान खान के पोज़ देते दिखे कार्तिक आर्यन

Gadar 2 Success Party: बॉलीवुड के सुपरस्टार सनी देओल ने हाल ही में रिलीज़ हुई पीरियड एक्शन फिल्म गदर 2 की थी. ये फिल्म सनी के करियर की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई. यह फिल्म, जो 2001 में रिलीज़ हुई गदर की अगली कड़ी है, गदर 2, 2023 की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है. इसके लिए एक पार्टी का आयोजन किया गया. जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारों का जमावड़ा लगा. पार्टी में हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान शानदार अंदाज में शामिल हुए.

गौरी के साथ पहुंचे शाहरुख खान

हाल ही में शाहरुख खान दुबई से वापस लौटे हैं, वापस आते ही किंग खान ने सनी देओल की पार्टी में शामिल होने का फैसला किया. इस पार्टी में वो अपनी पत्नी गौरी के पहुंचे. पार्टी में यह कपल हाथों में हाथ डाले चलते नजर आया.

हालाँकि, किंग खान ने पपराज़ी के लिए पोज़ देने से परहेज किया और गौरी के साथ पार्टी वाली जगह की तरफ तेजी से आगे बड़ गए. शाहरुख एक काली टी-शर्ट और मैचिंग कार्गो ट्राउजर में दिखे. वहीं गौरी काले जंपसूट और काले और सफेद जैकेट पहने नज़र आईं.

सलमान खान के साथ नज़र आए कार्तिक आर्यन 

बॉलीवुड के भाईजान, सलमान खान गदर 2 की पार्टी में अलग अंदाज़ में दिखे. दिलचस्प बात यह है कि सलमान खान ने उस वक्त एंट्री की जब युवा अभिनेता कार्तिक आर्यन तस्वीरें खिंचवा रहे थे. दोनों ने एक-दूसरे को गर्मजोशी से गले लगाकर बधाई दी और सलमान ने कार्तिक के साथ तस्वीरें खिंचवाईं.

दूसरी ओर, गदर 2 की सफलता का जश्न मनाने के लिए पहुंचे आमिर खान काली टी-शर्ट, सिग्नेचर चश्मा और मुड़ी हुई मूंछों में कैज़ुअल लुक में नज़र आए. हमेशा की तरह, मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने अपनी तस्वीर बनाने से पहले खुशी-खुशी तस्वीरें खिंचवाईं. इसके बाद वो भी अंदर चले गए. 

calender
03 September 2023, 08:53 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो