PM MODI के जीवन पर बन रही नई बायोपिक, साउथ का ये सुपरस्टार निभाएगा मोदी का किरदार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर एक बार फिर आत्मकथात्मक फिल्म आ रही है. इस फिल्म में साउथ इंडस्ट्री के बड़े एक्टर मोदी का किरदार निभाएंगे. इस फिल्म का काम इसी साल शुरू होगा. इस फिल्म में तमिलनाडु के सुपरस्टार एक्टर सत्यराज नरेंद्र मोदी का किरदार निभाएंगे.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर एक बार फिर आत्मकथात्मक फिल्म आ रही है. इस फिल्म में साउथ इंडस्ट्री के बड़े एक्टर मोदी का किरदार निभाएंगे. इस फिल्म का काम इसी साल शुरू होगा. इस फिल्म में तमिलनाडु के सुपरस्टार एक्टर सत्यराज नरेंद्र मोदी का किरदार निभाएंगे. साउथ इंडस्ट्री के एक्सपर्ट रमेश बाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनने वाली बायोपिक के बारे में जानकारी दी है.

तमिल अभिनेता सत्यराज ने फिल्म 'बाहुबली' में कट्टपा की मशहूर भूमिका निभाई थी. महान समाज सुधारक पेरियार के जीवन पर बनी बायोपिक में तमिल अभिनेता सत्यराज की भूमिका भी बेहद लोकप्रिय थी. अब सत्यराज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किरदार निभाएंगे. इस नई फिल्म का निर्माण बॉलीवुड निर्माताओं द्वारा किया जा रहा है और पैन इंडियन प्रोजेक्ट के तहत यह फिल्म छह भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और अंग्रेजी में रिलीज की जाएगी.

 मोदी पर एक और बायोपिक

साउथ इंडस्ट्री के रमेश बाला ने पीएम मोदी पर बन रही बायोपिक और उसके कलाकारों के बारे में जानकारी दी है. यह फिल्म कौन बना रहा है? इस फिल्म के निर्देशक और निर्माता कौन हैं? इस फिल्म में कौन कलाकार हैं ये तो पता नहीं चल पाया है. यह पहली बार नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कोई बायोपिक बनी है, बल्कि इससे पहले साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बायोपिक बनी थी . फिल्म में अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने नरेंद्र मोदी की भूमिका निभाई है. फिल्म का निर्देशन उमंग कुमार ने किया था. फिल्म को अनिरुद्ध चावला ने लिखा था. विवेक ओबेरॉय के पिता और दिग्गज अभिनेता सुरेश ओबेरॉय ने भी इसमें भूमिका निभाई थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी.

calender
20 May 2024, 05:09 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो