"तलाक के बाद बुरी तरह बिखर गया... 60वें जन्मदिन पर आमिर खान ने बयां किया दर्द
Aamir Khan: आमिर खान अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता से अलग होने के बाद शराब पीने लगे थे. एक साक्षात्कार में, अभिनेता ने "देवदास" बनने और रीना के साथ अपने रिश्ते के खत्म होने के बाद दो से तीन साल तक "शोक" में रहने की बात कही. आमिर और रीना 2002 में अलग होने से पहले 16 साल तक शादीशुदा थे.

Aamir Khan: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान ने हाल ही में अपने पर्सनल लाइफ को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. पहली पत्नी रीना दत्ता से तलाक के बाद वह गहरे अवसाद में चले गए थे और इस दौरान उन्होंने शराब को अपना सहारा बना लिया था. आमिर ने खुद को 'देवदास' बताते हुए कहा कि उन्होंने लगभग डेढ़ साल तक रोजाना पूरी बोतल शराब पी, क्योंकि वह अपने दर्द से उबर नहीं पा रहे थे.
अपने तलाक के बाद आमिर ने फिल्मों और स्क्रिप्ट्स से दूरी बना ली थी और खुद को अकेलेपन में झोंक दिया था. उन्होंने बताया कि यह समय उनके लिए बेहद मुश्किल था और वह खुद को पूरी तरह बर्बाद करने पर तुले हुए थे. लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने अपने जीवन को फिर से संभाला और आगे बढ़े.
डिप्रेशन में चले गए थे आमिर
आमिर खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि 2002 में रीना दत्ता से तलाक के बाद उनका मानसिक स्वास्थ्य बुरी तरह प्रभावित हुआ था. उन्होंने कहा, "जब रीना और मेरा ब्रेकअप हुआ, तो मैं दो से तीन साल तक शोक में था. मैं कोई काम नहीं कर रहा था, न ही स्क्रिप्ट्स सुन रहा था. लगभग डेढ़ साल तक मैंने बहुत ज्यादा शराब पी. आप जानकर हैरान होंगे कि मैं कभी शराब नहीं पीता था, लेकिन उस समय मैं पूरी बोतल खत्म कर देता था."
तलाक के बाद पूरी तरह बिखर गए आमिर
आमिर ने यह भी कबूल किया कि तलाक के बाद वह पूरी तरह बिखर गए थे और उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि अपनी ज़िंदगी को कैसे संभालें. "मैं रातों को सो नहीं पाता था और शराब का सहारा लेने लगा. एक समय था जब मैं एक दिन में पूरी बोतल पी जाता था. मैं एकदम 'देवदास' बन गया था. कोई ऐसा व्यक्ति जो खुद को बर्बाद कर रहा हो. यह दौर डेढ़ साल तक चला. मैं गहरे डिप्रेशन में चला गया था," उन्होंने कहा. "जो तुम्हारा था, अब नहीं है... इसे स्वीकार करना जरूरी".
मुश्किल वक्त को स्वीकार करना जरूरी
अपने मुश्किल दौर को याद करते हुए आमिर ने कहा कि जिंदगी में हर किसी को अपने नुकसान और तकलीफों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा, "तुम्हें अपने नुकसान को स्वीकार करना पड़ता है. तुम्हें यह मानना पड़ेगा कि वह तुम्हारे लिए कितना महत्वपूर्ण था. यह भी स्वीकार करना जरूरी है कि जो कभी तुम्हारा था, वह अब तुम्हारा नहीं है. और जब वह तुम्हारे पास था, तब उसने तुम्हें कितना अच्छा महसूस कराया."
रीना से तलाक, किरण से शादी और अब नई प्रेमिका
बता दें कि आमिर खान ने 1986 में रीना दत्ता से शादी की थी, लेकिन 16 साल बाद 2002 में दोनों अलग हो गए. इस शादी से उनके दो बच्चे, इरा खान और जुनैद खान हैं. तलाक के तीन साल बाद, 2005 में आमिर ने किरण राव से शादी की, लेकिन यह रिश्ता भी 2021 में टूट गया. किरण और आमिर का एक बेटा है. हाल ही में, इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2025 में आमिर खान ने अपनी पहली शादी को लेकर खुलासा किया कि "यह एक 'रनअवे मैरिज' थी, हमने भागकर शादी की थी.
60वें जन्मदिन पर गर्लफ्रेंड गौरी प्रथ को किया इंट्रोड्यूस
अब, आमिर खान ने अपने जीवन में एक नई शुरुआत की है. अपने 60वें जन्मदिन पर, उन्होंने अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी प्रथ को दुनिया के सामने इंट्रोड्यूस किया. बताया जा रहा है कि आमिर और गौरी पिछले डेढ़ साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.