गौरी के साथ रोमांटिक अंदाज़ में दिखे आमिर खान, चीन में दिया 'हार्ट हैंड पोज'

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में सार्वजनिक रूप से शिरकत की. यह जोड़ी 12 अप्रैल को चीन में आयोजित Macau International Comedy Festival में पारंपरिक भारतीय परिधानों में नजर आई, जहां उन्होंने चीनी कलाकार शेन टेंग और मा ली के साथ मंच साझा किया.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ पहली बार किसी इंटरनेशनल इवेंट में पब्लिक अपीयरेंस दी है. यह खूबसूरत जोड़ी 12 अप्रैल को चीन में आयोजित Macau International Comedy Festival में एक साथ नजर आई, जहां दोनों हाथों में हाथ डाले रेड कार्पेट पर चलते दिखे. आमिर खान और गौरी स्प्रैट की यह तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

आमिर और गौरी इस मौके पर पारंपरिक परिधान में नजर आए. जहां आमिर ने काले कुर्ता-पायजामा के साथ काले-गोल्डन बॉर्डर वाली भारी एंब्रॉएडरी वाली शॉल पहनी, वहीं गौरी ने फ्लोरल साड़ी में चार चांद लगा दिए. इस कार्यक्रम में दोनों ने चीन के लोकप्रिय कलाकार शेन टेंग और मा ली के साथ मंच साझा किया और "लाफ्टर ऐज़ द रेमेडी" विषय पर चर्चा भी की.

पहली बार इंटरनेशनल इवेंट में साथ पहुंचे आमिर-गौरी

यह पहली बार है जब आमिर खान ने किसी इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर गौरी स्प्रैट के साथ सार्वजनिक रूप से साथ आने का फैसला किया. इससे पहले ये दोनों कई बार मुंबई में एक साथ स्पॉट हो चुके हैं, लेकिन मीडिया के सामने यह इनका पहला संयुक्त आगमन था.

शेन टेंग और मा ली संग किया 'हार्ट हैंड पोज'

फेस्टिवल में आमिर और गौरी ने शेन टेंग और मा ली के साथ मंच पर 'हार्ट हैंड पोज' भी दिया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. इस दौरान मंच पर चारों कलाकारों ने कॉमेडी और इंसानी रिश्तों पर अपनी राय साझा की.

गौरी और आमिर के रिश्ते की कहानी

आमिर खान और गौरी स्प्रैट पिछले एक साल से ज्यादा समय से रिलेशनशिप में हैं. आमिर ने हाल ही में अपने 60वें जन्मदिन के मौके पर मीडिया के सामने गौरी को आधिकारिक तौर पर इंट्रोड्यूस किया था. बताया गया है कि दोनों साथ रह रहे हैं और गौरी का छह साल का बेटा भी उनके साथ रहता है.

आमिर की पिछली शादियां

गौरतलब है कि आमिर खान की पहले किरण राव से शादी हुई थी, जिनसे उन्हें एक बेटा है. आज़ाद राव खान. दोनों ने जुलाई 2021 में तलाक ले लिया था. इससे पहले आमिर की शादी रीना दत्ता से हुई थी, जिनसे उनके दो बच्चे हैं. बेटी इरा खान और बेटा जुनैद खान.

calender
13 April 2025, 03:46 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag