score Card

आमिर खान के बेटे पर हिंदुओं की भावनाएं आहत करने का आरोप, लोगों ने किया प्रदर्शन

Aamir Khan Son: आमिर खान के बेटे जुनैद खान पर हिंदुओं की भावनाएं भड़काने का आरोप लग रहा है. अभी पता चला है कि 'महाराज' में साधु विलेन दिखाने की वजह से यह पूरा विवाद खड़ा हुआ है. उनके खिलाफ अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन जारी हैं. इससे पहले आमिर खान भी अपने फिल्म 'PK' की वजह से काफी विवादों में आए थे.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Junaid Khan: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान अपनी फिल्म 'PK' की वजह से काफी ट्रोल हुए थे. उन पर हिंदुओं की भावनाएं आहत करने का आरोप लगा था. लेकिन इस बार उनके बेटे कुछ ऐसी ही आरोप लग रहे हैं. आमिर खान के बेटे जुनैद खान के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गए हैं और सोशल मीडिया पर #BoycottNetflix भी ट्रेंड करने लगा है. जुनैद खान को लेकर हिंदू जन जागृति समिति ने पुणे प्रदर्शन किया है. उनकी आने वाली फिल्म 'महाराज' पर पाबंदी लगाने की मांग की है. 

एक खबर के मुताबिक हिंदू जनजागृति का आरोप है कि फिल्म में साधु संत और बल्लभ संप्रदाय की बदनामी की गई है. आमिर खान के बेटे जुनैद खान की यह फिल्म 14 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली थी लेकिन उससे पहले ही विवाद खड़ा हो गया है. यहां तक कि सोशल मीडिया पर नेटफ्लिक्स का बायकॉट करने की भी मांग उठ रही है. जुनैद खान की यह पहली फिल्म है. 'महाराज' फिल्म से आमिर के बेटे जुनैद एक्टिंग में अपना डेब्यू करने जा रहे थे.  

जुनैद खान की 'महाराज' एक पीरियड ड्रामा फिल्म है. फिल्म की कहानी 1862 के आसपास की बताई जा रही है. यशराज फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले इस फिल्म इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक आम इंसान लोगों की और समाज की मदद करता है.

इस फिल्म में जुनैद खान के अलावा जयदीप अहलावत, शालिनी पांडे और शरवरी वाघ भी नजर आने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक के लेखख विपुल मेहता और स्नेहा देसाई हैं. फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'एक शक्तिशाली व्यक्ति और एक निडर पत्रकार के बीच सच्चाई की लड़ाई. सच्ची घटनाओं पर आधारित है महाराज.'

calender
13 June 2024, 10:13 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag