Parineeti Raghav Wedding: आप नेता सांसद संजय सिंह पहुंचे उदयपुर, राघव-परिणीति को दी बधाई
आम आदमी पार्टी के नेता और सस्पेंड चल रहे राज्यसभा सांसद संजय सिंह उदयपुर में 24 सितंबर को होने वाली परिणीत चोपड़ा और राघव चड्डा की शादी में शनिवार को शामिल होने पहुंचे.
हाइलाइट
- राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी में शामिल होने AAP नेता संजय सिंह भी उदयपुर पहुंचे
Parineeti Raghav Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और राज्यसभा संसद राघव चड्ढा के (Raghav Chadha) शादी समारोह में शामिल होने के लिए करीबियों और रिश्तेदारों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और सस्पेंड चल रहे राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) उदयपुर में 24 सितंबर को होने वाली परिणीत चोपड़ा और राघव चड्डा की शादी में शनिवार को शामिल होने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने परिणीति और राघव को बधाई भी दी है.
मीडिया रिपोट के मुताबिक, आप नेता संजय सिंह ने कहा है, 'मैं राघव और परिणीति को उनके जीवन के नए अध्याय के लिए बधाई देता हूं. भगवान उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी करें. आज और कल विवाह समारोह है और सभी लोग इसमें शामिल होंगे'.
मैं राघव और परिणीति को उनके जीवन के नए अध्याय के लिए बधाई देता हूं। भगवान उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी करें। आज और कल विवाह समारोह है और सभी लोग इसमें शामिल होंगे: AAP सांसद संजय सिंह, उदयपुर, राजस्थान pic.twitter.com/uUpYAkZXOt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 23, 2023
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी में कई शाही मेहमान हिस्सा लेने वाले हैं. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान भी शादी में पहुंचेंगे. इसके अलावा फिल्मी जगत की तमाम हस्तियां भी शादी समारोह में हिस्सा लेंगी. अक्षय कुमार, आयुष्मान खुराना, अर्जुन कपूर और अन्य कई चर्चित सितारे भी जल्द ही शादी में पहुंचेंगे.