'पाकिस्तान के राष्ट्रपिता थे महात्मा गांधी...', सिंगर Abhijeet Bhattacharya के बयान पर मचा बवाल

Abhijeet Bhattacharya on Mahatma Gandhi: फेमस सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने हाल ही में शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में महात्मा गांधी को 'पाकिस्तान का राष्ट्रपिता' बताया, जिससे बड़ा विवाद खड़ा हो गया. इसके साथ ही उन्होंने शाहरुख खान और सलमान खान पर भी तीखी टिप्पणियां कीं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और बहस का विषय बनी हुई हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Abhijeet Bhattacharya on Mahatma Gandhi: फेमस सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने हाल ही में महात्मा गांधी और आरडी बर्मन को लेकर एक विवादास्पद बयान दिया, जिससे सोशल मीडिया और सार्वजनिक मंचों पर हंगामा मच गया. 66 वर्षीय गायक ने एक पॉडकास्ट के दौरान महात्मा गांधी को 'पाकिस्तान का राष्ट्रपिता' बताया. इसके अलावा, उन्होंने संगीतकार आरडी बर्मन को गांधी जी से 'काफी बड़ा' बताया. उनका यह बयान वायरल होते ही व्यापक विवाद का कारण बन गया है.

अभिजीत भट्टाचार्य ने यह बयान शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में दिया, जिसमें उन्होंने कई विवादास्पद बातें कहीं. गांधी जी पर टिप्पणी के साथ ही उन्होंने बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान को लेकर भी अपने विचार साझा किए, जिन पर अब सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है.

महात्मा गांधी पर विवादित बयान

पॉडकास्ट के दौरान अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा, "महात्मा गांधी भारत के राष्ट्रपिता नहीं थे, बल्कि पाकिस्तान के राष्ट्रपिता थे. भारत तो पहले से ही भारत था. पाकिस्तान को बनाया गया और महात्मा गांधी को गलती से यहां का राष्ट्रपिता बता दिया गया. जन्मदाता तो वो थे, पिता नहीं थे. दादा, नाना, और सबकुछ वही थे."

आरडी बर्मन को बताया 'संगीत के राष्ट्रपिता'

महात्मा गांधी की तुलना संगीतकार आरडी बर्मन से करते हुए अभिजीत ने कहा, "आरडी बर्मन महात्मा गांधी से काफी बड़े थे. महात्मा गांधी देश के राष्ट्रपिता थे, लेकिन आरडी बर्मन म्यूजिक के राष्ट्रपिता थे."

शाहरुख और सलमान के लिए कहीं ये बातें

इंटरव्यू में अभिजीत ने शाहरुख खान और सलमान खान पर भी खुलकर बयान दिए. शाहरुख खान को लेकर उन्होंने कहा, "बॉलीवुड वाले उन्हें खुद हकला कहते थे. आज भी कहते हैं." सलमान खान पर उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा, "सलमान का करियर केवल दुआओं पर टिका है. वो अभी भी उस स्तर पर नहीं है, जहां मैं उसके बारे में चर्चा करूं." जब शुभांकर मिश्रा ने पूछा कि उन्होंने सलमान खान के लिए कई गाने गाए हैं, तो अभिजीत ने जवाब दिया, "मुझे पता नहीं होता कि मैं किसके लिए गा रहा हूं. शाहरुख खान का नाम सुनते ही मैं तैयारी से गाने जाता था."

सोशल मीडिया पर रिएक्शन

अभिजीत के इन बयानों के बाद सोशल मीडिया पर उनकी तीखी आलोचना हो रही है. गांधी जी को लेकर दिए गए उनके बयान ने जनता में गुस्सा भड़का दिया है, जबकि शाहरुख और सलमान पर की गई टिप्पणियों ने फिल्मी जगत के प्रशंसकों को नाराज कर दिया है.

calender
22 December 2024, 10:18 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो