ऐश्वर्या के कॉल आते ही टेंशन में आ जाते हैं अभिषेक बच्चन! अवॉर्ड सेरेमनी में बताई वजह

बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने हाल ही में फिल्म I Want To Talk के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड जीता. अवॉर्ड सेरेमनी में जब अर्जुन कपूर ने उनसे मजाक में पूछा कि कौन सा "I want to talk" कॉल उन्हें सबसे ज्यादा टेंशन देता है, तो अभिषेक ने चुटकी लेते हुए इशारों में ऐश्वर्या राय की ओर इशारा किया. इस दौरान का उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने हाल ही में शूजीत सरकार की फिल्मI Want To Talk में शानदार प्रदर्शन के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड जीता. इस अवॉर्ड सेरेमनी में अभिनेताअर्जुन कपूर ने उनसे मज़ाकिया अंदाज में पूछा कि कौन सा "I want to talk" कॉल उन्हें सबसे ज्यादा टेंशन देता है.  

इस पर अभिषेक ने बिना ऐश्वर्या राय का नाम लिए इशारों-इशारों में बड़ा खुलासा कर दिया. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि तुम्हारी शादी नहीं हुई है ना अभी तक जब हो जाएगी, तब तुम्हें इसका जवाब मिल जाएगा!" इसके बाद उन्होंने आगे कहा,"जब मिसेस का कॉल आए और वो कहें, ‘I want to talk’, तो समझ जाओ कि मुसीबत आ गई है!"  

17 साल से साथ हैं अभिषेक और ऐश्वर्या  

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की शादी को17 साल हो चुके हैं. यह जोड़ी बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक है. दोनों की एक बेटीआराध्या बच्चन भी हैं, जो फिलहाल 13 साल की हैं.

अभिषेक की परफॉर्मेंस पर पिता का रिएक्शन  

हाल ही में अभिषेक बच्चन नेरेमो डिसूजा की फिल्मBe Happy औरशूजीत सरकार कीI Want To Talk में दमदार अभिनय किया है. दोनों ही फिल्मेंपिता-बेटी के रिश्ते की जटिलताओं को खूबसूरती से दर्शाती हैं. एक इंटरव्यू में जब अभिषेक से पूछा गया कि क्या उन्हें अपने पिताअमिताभ बच्चन से हमेशा की तरह एक सराहनीय नोट और गुलदस्ता मिला? इस पर अभिषेक ने मज़ाकिया लहजे में जवाब देते हुए कहा नहीं, शायद मुझे इसके लिए उनसे और लड़ना चाहिए.

मेरे माता-पिता हमेशा अपनी राय ईमानदारी से देते हैं. अगर उन्हें कुछ पसंद नहीं आता, तो वे कभी आलोचना नहीं करते बल्कि गाइड करते हैं. लेकिन हां, पापा से एक प्यारा सा मैसेज जरूर मिला. आपको बता दें कि अभिषेक बच्चन का यह मजाकिया अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. उनकी आगामी फिल्मों को लेकर भी दर्शकों में काफी उत्साह है.  

calender
22 March 2025, 01:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो