न्यू ईयर पर मौनी रॉय के साथ हादसा, पार्टी से लौटते वक्त गिरी तो पति और दिशा पाटनी ने संभाला
New year celebration: मौनी रॉय नए साल की पार्टी से बाहर आते वक्त हाई हील्स में गिर पड़ी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके बाद, पति सूरज नांबियार और दोस्त दिशा पटानी ने उन्हें सहारा देकर कार तक पहुंचाया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
New year celebration: नए साल यानी साल 2025 की शुरुआत हो गई है. इसी के साथ सभी लोग नए साल के स्वागत के लिए जश्न मनाते हैं. वहीं, बॉलीवुड में भी नए साल की धूम देखने को मिल रही हैं. इंडस्ट्री के कई सितारे पार्टी करते नजर आए, जिनमें मौनी रॉय और दिशा पटानी भी शामिल थी. हालांकि, मौनी रॉय के लिए नया साल बुरी तरह शुरू हुआ, जब वह पार्टी से बाहर आते वक्त गिर पड़ी.
वीडियो में कैद हुई गिरने की घटना
वीडियो में मौनी रॉय ब्लैक शॉर्ट ड्रेस और हाई हील्स पहने क्लब से बाहर निकलते हुए नजर आ रही थी. उनके साथ पति सूरज नांबियार और दोस्त दिशा पटानी भी थे अचानक उनका पैर लड़खड़ा जाता है और वह फुटपाथ पर गिर पड़ती हैं. पति सूरज और दिशा पाटनी ने उन्हें सहारा देकर उठाया और कार तक पहुंचाया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
फैंस का रिएक्शन और चिंता
वीडियो देखने के बाद कुछ प्रशंसकों ने मौनी के लिए चिंता जताई और उनके ठीक होने की कामना की. वहीं कुछ ट्रोल्स ने इस पर अपनी टिप्पणी करते हुए कहा कि शायद उन्होंने पार्टी में ज्यादा शराब पी ली थी. फिलहाल मौनी रॉय ने इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. बता दें कि यह घटना बांद्रा में हुई, जहां मौनी, सूरज और दिशा नए साल का जश्न मना रहे थे.