OMG 2 Teaser: अक्षय कुमार की फ़िल्म 'OMG 2' का टीज़र हुआ रिलीज़.....

OMG 2 Teaser: अक्षय कुमार की आने वाली फ़िल्म OMG 2 का सभी को इंतज़ार है. कुछ देर पहले ही इस फ़िल्म का टीज़र रिलीज़ किया गया है. जिसमें अक्षय कुमार भगवान शिव के किरदार में नज़र आ रहे हैं.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • अक्षय कुमार के साथ परेश रावल, यामी गौतम भी नज़र आयेंगे.

OMG 2 Teaser: 2012 में आई अक्षय कुमार की फिल्म OMG- Oh My God का सीक्वल जल्द ही रिलीज़ किया जायेगा. फिलहाल लोगों की उत्सुकता बढ़ाने के लिए फ़िल्म का टीज़र 11 जुलाई को रिलीज़ कर दिया गया है. इसमें अक्षय भगवान शिव के किरदार में नज़र आयेंगे. टीज़र में अक्षय की आवाज़ सुनाई देती है जिसमे वो कहते हैं 'रख विश्वास, तू है शिव का दास'. 
 

टीज़र की ख़ास बातें

पहली फ़िल्म OMG में आस्तिक और नास्तिक के बीच की मतभेद को दिखाया गया था. OMG 2 का टीज़र पंकज त्रिपाठी की आवाज़ से शुरू होता है जिसमें वो कहते हैं कि ईश्वर है या नहीं इसका प्रमाण इंसान आस्तिक या नास्तिक होकर दे सकता है. पर भगवान अपने बनाए हुए बंदों में कभी भेद नहीं करता है. फिर चाहे वो नास्तिक कांजी लाल मेहता हो या फिर आस्तिक कांति शरण मुदग्ल, और तकलीफ में लगाई गई पुकार हमेशा उसे अपने बंदों तक खींच ही लाती है.

अक्षय कुमार की दमदार एंट्री

इसके साथ ही अक्षय कुमार की एंट्री होती है, जिसमें वो एक नदी से निकलते हुए दिखते हैं. टीज़र में अक्षय की आवाज़ सुनाई देती है जिसमें वो कहते हैं 'रख विश्वास, तू है शिव का दास'. इसमें अक्षय की भगवान शिव की तरह जटाएं देखी जा सकती हैं. टीज़र देखकर लगता है कि फ़िल्म काफी दमदार होने वाली है. अक्षय कुमार और परेश रावल को पहली फ़िल्म में लोगों ने खूब पसंद किया था. अब देखना ये है कि अक्षय और पंकज त्रिपाठी की जोड़ी को लोग कितना प्यार देते हैं. 

OMG 2 में अक्षय कुमार के साथ परेश रावल, यामी गौतम भी नज़र आयेंगे. फ़िल्म इसी साल 11 अगस्त को रिलीज़ की जाएगी.

calender
11 July 2023, 12:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो