Actor Rajinikanth Love Story: फिल्मी कहानी जैसी है रजनीकांत की लव स्टोरी, इंटरव्यू लेने वाली से की शादी!
Actor Rajinikanth Love Story: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रनजीकांत का एक्शन और एक्टिंग दोनों फैंस पसंद करते हैं. फिल्मों में रजनीकांत रोमांटिक भी होते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी रियल लाइफ की प्रेम कहानी भी काफी फिल्मी है. जिससे प्यार किया रजनीकांत ने उनसे ही शादी की और आज भी निभा रहे.
Actor Rajinikanth Love Story: भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता रजनीकांत का नाम हमेशा बड़े सितारों में लिया जाएगा. वे न केवल दक्षिण भारत में, बल्कि उत्तर भारत में भी काफी प्रसिद्ध हैं. रजनीकांत ने अपनी फिल्मी करियर में तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, मराठी और हिंदी जैसी भाषाओं में लगभग 170 फिल्में की हैं. रजनीकांत की फिल्मों में जहां एक्शन होता है, वहीं उनके रोमांटिक सीन भी बेहद खास होते हैं.
रजनीकांत की असल जिंदगी की लव स्टोरी
रजनीकांत की असल जिंदगी की लव स्टोरी भी बहुत दिलचस्प है. उन्होंने अपनी पत्नी लता रंगाचारी से शादी की थी, जो एक इंटरव्यू के दौरान उनसे मिली थीं. रजनीकांत ने लता को अफेयर की बजाय सीधे शादी के लिए प्रपोज किया, और आज भी वे दोनों खुशी-खुशी साथ हैं.
रजनीकांत और लता की लव स्टोरी
रिपोर्ट्स के अनुसार, रजनीकांत की लाइफ में लता से पहले एक मेडिकल छात्रा निर्मला आई थीं. जब रजनीकांत बस कंडक्टर थे, तब वे निर्मला को डेट करते थे. रजनीकांत ने कई बार बताया कि निर्मला ने ही उन्हें एक्टिंग में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया था. उन्हीं के कहने पर रजनीकांत ने फिल्म इंस्टीट्यूट का फॉर्म भरा और उनका चयन भी हो गया. हालांकि, दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में इतने व्यस्त हो गए कि संपर्क टूट गया.
पहले इंटरव्यू फिर तिरुपति मंदिर में शादी
इसके बाद रजनीकांत की जिंदगी में लता रंगाचारी आईं. लता एथिराज कॉलेज ऑफ वुमन में पढ़ाई कर रही थीं और कॉलेज की मैग्जीन के लिए रजनीकांत का इंटरव्यू लेने आई थीं. रजनीकांत को लता से पहली मुलाकात में ही प्यार हो गया था. इंटरव्यू के बाद रजनीकांत ने लता से सीधे शादी के लिए प्रपोज कर दिया. पहले तो लता घबरा गईं, लेकिन रजनीकांत की पॉपुलैरिटी को देखते हुए वह मना नहीं कर पाईं. फिर लता ने कहा कि वे अपने पैरेंट्स से बात करेंगी और इसके बाद 6 फरवरी 1981 को तिरुपति के बालाजी मंदिर में रजनीकांत और लता ने शादी कर ली. आज भी रजनीकांत और लता का रिश्ता मजबूत है. उनके दो बेटियां, ऐश्वर्या और सौंदर्या, भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं.
रजनीकांत का करियर: एक स्टार की यात्रा
12 दिसंबर 1950 को कर्नाटक के मैसूर में शिवाजी राव गायकवाड़ के रूप में रजनीकांत का जन्म हुआ. रजनीकांत के पिता पुलिस कॉन्स्टेबल थे और मां एक घरेलू महिला. रजनीकांत ने सरकारी स्कूल से पढ़ाई की और परिवार को सपोर्ट करने के लिए बस कंडक्टर की नौकरी की. बस में यात्रियों को एंटरटेन करना रजनीकांत को बहुत पसंद था.
रजनीकांत और लता की लव स्टोरी
फिल्मों में जाने का ख्याल रजनीकांत के मन में तभी आया, और किस्मत से उन्हें एक फिल्म मिल गई. 1975 में रजनीकांत की पहली तमिल फिल्म अपूर्वा आई थी, जिसमें उनका छोटा सा रोल था. इसके बाद रजनीकांत की मेहनत और लगन से उनका नाम इंडियन सिनेमा में चमका. उन्होंने अपनी मेहनत से खुद को सुपरस्टार बना लिया और आज वे भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सितारों में गिने जाते हैं.