जयललिता के लिए खुद को सूली पर चढ़ाने वाले अभिनेता शिहान हुसैनी का निधन, साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक

अभिनेता, कराटे के दिग्गज और तीरंदाजी के दिग्गज शिहान हुसैनी का मंगलवार सुबह 60 साल की उम्र में चेन्नई के एक निजी अस्पताल में ब्लड कैंसर से जूझते हुए निधन हो गया, उनके परिवार ने बताया. हुसैनी, जिन्हें प्यार से 'हू' के नाम से जाना जाता था, अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लगातार अपडेट देकर अपने कैंसर के सफ़र को दर्ज कर रहे थे.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Tamilnadu News: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता शिहान हुसैनी का निधन हो गया. शिहान की मौत से उनके परिवार में गहरी शोक की लहर दौड़ गई है. अभिनेता की मौत की जानकारी उनके परिवार ने सोशल मीडिया के जरिए दी. शिहान हुसैनी ने अपनी 60 साल की उम्र में मंगलवार को चेन्नई स्थित एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली. वह लंबे समय से ब्लड कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे.

मल्टी-टैलेंटेड शिहान की पहचान

शिहान हुसैनी केवल एक बेहतरीन अभिनेता ही नहीं थे, बल्कि एक उत्कृष्ट तीरंदाज, कराटे प्रशिक्षक, मूर्तिकार और चित्रकार भी थे. उन्होंने अपनी शारीरिक शक्ति और कला में महारत हासिल की थी. हुसैनी के योगदान को केवल सिनेमा में ही नहीं, बल्कि शारीरिक कला के क्षेत्रों में भी सराहा गया. उन्होंने कई बार अपनी अद्वितीय शक्ति का प्रदर्शन किया, जैसे कि 101 कारों से अपने हाथों से कुचलवाना और 5,000 टाइलें तोड़ना. उनका योगदान तमिलनाडु तीरंदाजी संघ के संस्थापक के रूप में भी उल्लेखनीय था, जिसके माध्यम से कई चैंपियन तीरंदाज तैयार हुए.

अंतिम श्रद्धांजलि और परिवार की अपील

अश्विन कुमार अय्यर ने बताया कि हुसैनी का निधन मंगलवार रात 1:45 बजे हुआ. उनके पार्थिव शरीर को उनके परिवार के घर पर शाम सात बजे तक अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. इसके बाद, पार्थिव शरीर को मदुरै ले जाया जाएगा. परिवार ने श्रद्धांजलि देने आए लोगों से आग्रह किया है कि वे अपनी पोशाक में आएं और यदि संभव हो तो तीरंदाजी उपकरण लाकर श्रद्धांजलि अर्पित करें. उन्होंने कराटे के छात्रों से भी अपील की है कि वे दोपहर तीन बजे एकत्र हो और अपनी कला का प्रदर्शन करें.

शोक और श्रद्धांजलि

शिहान हुसैनी की मौत से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. अभिनेता पवन कल्याण सहित कई नामचीन हस्तियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. शिहान हुसैनी का योगदान न केवल फिल्म इंडस्ट्री, बल्कि खेल और शारीरिक कला के क्षेत्र में भी अतुलनीय रहेगा.

calender
25 March 2025, 05:57 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो