Adipurush Controversy: कृति सेनन की मां गीता सेनन ने दिया रिएक्शन कहा- ‘’इंसान की गलतियों को नहीं, भावनाओं को समझो’’

Kriti Sanon Mother Reacts On Adipurush Controversy: कृति सेनन और प्रभास का मैथोलॉजिकल फिल्म 'आदिपुरुष' रिलीज के बाद से काफी आलोचना झेल रही है। खास कर फिल्म के डायलॉग पर बेहद बवाल मचा हुआ है। इस बीच अब कृति सेनन की मां गीता सेनन का रिएक्शन सामने आया है।

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Geeta Sanon Reacts On AdipurushControversy:  ओम राउत की डायरेक्शन में बनी मैथोलॉजिकल ड्रामा फिल्म 'आदिपुरुष' ट्रोलर्स के निशाने पर बनी हुई है। फिल्म में दिखाई गई भगवान की छवि पर दर्शकों का गुस्सा फूटा है। 'आदिपुरुष'  में दिखाए गए भगवान हनुमान की छवि और डायलॉग्स को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है। इस कंट्रोवर्सी के बीच अब कृति सेनन की मां गीता सेनन ने अपना रिएक्शन दिया है। गीता सेनन ने अपने ऑफिशियली सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया है जिसमें उन्होंने लिखा है, ‘’इंसान की गलतियों को नहीं उसकी भावनाओं को समझो’’

क्या बोली कृति सेनन की मां-

'आदिपुरुष' फिल्म में माता सीता के किरदार निभाने वाली कृति सेनन की मां गीता सेनन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट लिखा है। जो खूब सुर्खियां बटोर रही है। गीता सेनन ने लिखा है- “जय श्री राम जाकी रही भावना जैसी, प्रभू मूरत देखी तिन तैसी, इसका अर्थ है अच्छी सोच और दृष्टि से देखो तो सृष्टि सुंदर ही दिखाई देगी, भगवान राम ने ही हमें सिखाया है कि शबरी के बेर में उसका प्रेम देखों न कि ये कि वो झूठे थे, इंसान की गलतियों को नहीं उसकी भावनाओं को समझो, जय श्री राम’’  

गीता सेनन के पोस्ट पर यूजर्स ने किया रिएक्ट-

गीता सेनन के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर्स इस पोस्ट पर अपनी राय देते हुए लिखा है- “मैम हर चीज पैसा कमाने के लिए नहीं किया जा सकता, कम से कम धर्म को तो इन सबसे दूर रखें, उन्होंने पैसा कमाने के लिए धर्म का इस्तेमाल तो किया लेकिन उसकी इज्जतनहीं की, उन्हें शर्म आनी चाहिए और माफी मांगनी चाहिए”।  

calender
22 June 2023, 11:59 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो