Adipurush First Day Collection: आलोचनाओं के बावजूद भी प्रभास का स्टारडम बरकरार,  ओपनिंग डे पर फिल्म का कलेक्शन 150 करोड़ के पार

Adipurush First Day Collection: प्रभास की 'आदिपुरुष' शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी है। फिल्म रिलीज के पहले दिन के लिए जबरदस्त एडवांस बुकिंग देखने को मिली जिससे  मेकर्स ने अंदाजा लगा लिया था कि फिल्म ओपनिंग डे पर जबरदस्त कमाई करेगी और हुआ भी कुछ ऐसा ही, फिल्म ने ओपनिंग डे पर 150 करोड़ की कमाई की है।

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Adipurush box office Collection: पैन इंडिया स्टार प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म  'आदिपुरुष' को शुक्रवार 16जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। इस फिल्म को महाकाव्य रामायण की कहानी पर बनाई है जिसे देखने के लिए लंबे समय से दर्शकों में बज बना हुआ था। रिलीज से पहले फिल्म को देखने के लिए  जबरदस्त एडवांस बुकिंग देखने को मिला जिससे मेकर्स ने अंदाजा लगाया कि फिल्म की ओपनिंग ग्रैंड होगी और बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई  करेगी।

'आदिपुरुष' का ग्रैंड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

'आदिपुरुष' का शुक्रवार का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट सामने आया  है। फिल्म 'आदिपुरुष' ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से कहीं बेहतर कमाई की है। फिल्म की जबरदस्त एडवांस बुकिंग के आधार पर अंदाजा लगाया जा रहा था कि 'आदिपुरुष'  हिंदी वर्जन बॉक्स ऑफिस पर 30 से 32 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। फिल्म ने  एडवांस बुकिंग से 30 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन एडवांस में जमा कर लिया था। आदिपुरुष की टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने ओपनिंग डे पर 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

6200 स्क्रीन पर रिलीज हुई है आदिपुरुष

ओम राउत की डायरेक्शन में बनी फिल्म 'आदिपुरुष' देशभर में 6200 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है जिसमें से 4000 से ज्यादा स्क्रीन हिंदी में हैं। हालांकि फिल्म के प्रति लोगों के नेगेटिव रिएक्शन सामने आ रहे हैं जिसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म वीकेंड पर बुरी तरह फ्लॉप हो जाएगी। रामायण पर बनी फिल्म 'आदिपुरुष' में भगवान हनुमान की भूमिका निभाने वाले देवदत्त नागे द्वारा बोले गए डायलॉग (तेल तेरे बाप का जलेगी भी तेरे बाप की) को दर्शक टपोरी डायलॉग बता कर आलोचना कर रहे हैं। फिल्म देखने वाले दर्शकों का कहना है कि फिल्म में रामायण को गलत तरह से दर्शाया गया है।  

calender
17 June 2023, 12:17 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो