Prem Sagar React on Adipurush: 'आदिपुरुष' फिल्म को 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया जा चुका है। फिल्म देखने के बाद दर्शकों के विरोध का सिलसिला काफी बढ़ गया है। महाकाव्य रामायण के किरदारों और घटनाओं को फिल्म में गलत तरह से दर्शाने को लेकर लोग 'आदिपुरुष' फिल्म के प्रति अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। इस कड़ी में रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर (Prem Sagar) ने भी आदिपुरुष के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की है।
दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान प्रेम सागर (Prem Sagar) ने कहा कि, उन्होंने अब तक फिल्म 'आदिपुरुष' तो नहीं देखी लेकिन फिल्म का टीजर देखा है, जिसमें हनुमान जी का किरदार निभाने वाले देवदत्त नागे कहते हुए नजर आ रहे हैं, 'तेल तेरे बाप का जलेगी भी तेरे बाप की', इसे सुनकर और देखकर ऐसा लग रहा है कि ओम राउत ने फिल्म के माध्यम सेमार्वल बनाने की कोशिश की है।
हाल ही में प्रेम सागर (Prem Sagar) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है, इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन भी लिखा है। प्रेम सागर ने लिखा है, आने वाले 50 साल तक भी रामानंद सागर (Ramanand Sagar) जैसी रामायण नहीं बन सकती है, पापा जी का जन्म रामायण बनाने के लिए हुआ था, उन्हें रामायण को फिर से लिखने के लिए इस धरती पर भेजा गया था, जैसे वाल्मीकि जी ने इसे छंदों में लिखा था,तुलसीदास जी ने अवधी भाषा में लिखा और पापा जी ने इसे इलेक्ट्रॉनिक युग में लिखा। रामानंद सागर का रामायण एक ऐसा महाकाव्य है जिसे दुनिया ने एक्सपीरियंस किया है और इसे लोगों के दिलों से कभी नहीं बदला जा सकेगा”। First Updated : Saturday, 17 June 2023