AICWA on Adipurush: फिल्म 'आदिपुरुष' रिलीज होने के बाद से ही विवादों में घिरा हुआ है। यह फिल्म रामायण पर आधारित है हालांकि दर्शकों को यह फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई जिसके वजह से चारो तरफ फिल्म को बैन करने की मांग हो रही है। इस बीच अब ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुंबई पुलिस को पत्र लिखकर फिल्म 'आदिपुरुष' के मेकर्स और लेखक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने गृह मंत्री को एक खुला पत्र लिखा है और 'आदिपुरुष' के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की है।दरअसल, उनका मानना है कि रामायण पर आधारित फिल्म 'आदिपुरुष' में साफ तौर पर भगवान राम और भगवान हनुमान की छवि को खराब कर रही है, जो हिंदुओं की भावनाओं को आहत पहुंचा रही है। खासकर फिल्म के डायलॉग को लेकर दर्शकों का गुस्सा फूटा है। हालांकि मेकर्स ने फिल्म के डायलॉग बदलने का भी फैसला लिया लेकिन इससे भी लोगों का दिल नहीं पसीजा और फिल्म के प्रति अब भी उनका विरोध जारी है।
आपको बता दें कि AICWA ने केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखकर 'आदिपुरुष' पर तुरंत प्रतिबंध लगाने की मांग की है। इस पत्र को सुरेश श्यामलाल ने लिखा है जिसमें लिखा है, "ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने फिल्म 'आदिपुरुष' की स्क्रीनिंग पर रोक लगाने की मांग की है, इस फिल्म में दिखाए गए दृश्य और संवाद स्पष्ट रूप से भगवान राम और हनुमान की छवि को बदनाम कर रहा है, यह फिल्म हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत कर रहा है।" First Updated : Saturday, 24 June 2023