ब्रेकअप के बाद फिर एक साथ नजर आएंगे आदित्य और श्रद्धा कपूर,ऑनस्क्रीन फरमाएंगे रोमांस

लंबे वक्त के बाद आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. हालांकि, इस बात की अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. इससे पहले दोनों पहली बार मोहित सूरी की फिल्म 'आशिकी 2' में नजर आए थे.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी ने फिल्म आशिकी 2 (2013) में पहली बार साथ काम किया था. इस फिल्म के बाद दोनों को दर्शकों का बहुत प्यार मिला और वे ऑनस्क्रीन फेवरेट कपल बन गए. इसके बाद, 2017 में दोनों शाद अली की फिल्म ओके जानू में भी नजर आए, लेकिन इसके बाद दोनों को एक साथ किसी फिल्म में नहीं देखा गया. हालांकि, खबरें आई थीं कि दोनों डेट कर रहे थे, लेकिन फिर कुछ समय बाद उनका रिश्ता खत्म हो गया. अब एक बार फिर से दोनों को साथ में एक रोमांटिक फिल्म में देखने का मौका मिल सकता है.

आदित्य और श्रद्धा की जोड़ी एक बार फिर से बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी, जिसे उनके फैन्स बहुत लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. दोनों की कैमिस्ट्री को दर्शक बहुत पसंद करते हैं. खबरों के मुताबिक, फिल्म निर्माता मोहित सूरी की अगली फिल्म में ये दोनों रोमांटिक रोल निभाते नजर आ सकते हैं, हालांकि इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. सूत्रों के मुताबिक, यह प्रोजेक्ट अब अपने आखिरी दौर में है और जल्द ही इसकी घोषणा की जा सकती है.

आदित्य और श्रद्धा कपूर की जोड़ी फिर से पर्दे पर

फिल्मफेयर के एक सूत्र ने बताया कि मोहित सूरी और उनकी टीम फिल्म की कहानी पर काम कर रहे हैं और आने वाले हफ्तों में इसकी आधिकारिक घोषणा हो सकती है. सूत्र ने यह भी बताया कि आदित्य और श्रद्धा दोनों ही इस फिल्म के लिए तैयार हैं. आपको बता दें कि आशिकी 2 भी मोहित सूरी की ही फिल्म थी, जिसमें आदित्य और श्रद्धा की जोड़ी को बहुत सराहा गया था.

रोमांटिक फिल्म में दिखेंगे साथ

हालांकि, आदित्य और श्रद्धा की फिल्म ओके जानू को ज्यादा सफलता नहीं मिली थी. पिछले कुछ समय में श्रद्धा फिल्म स्त्री 2 में नजर आईं, जो एक बड़ी हिट साबित हुई. वहीं, आदित्य द नाइट मैनेजर नामक क्राइम थ्रिलर सीरीज में नजर आए थे और वे फिल्म मेट्रो इन डिनो पर भी काम कर रहे हैं.

calender
09 January 2025, 04:40 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो