Jawan Advance Booking: 'जवान' की एडवांस बुकिंग ने तोड़े रिकॉर्ड, फुल हुई सिनेमाघर की सीटें

Jawan Advance Booking: शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' के सुपरहिट हुई थी. इसके बाद से ही लोगों को शाहरुख की आने वाली फिल्म 'जवान' का बेसब्री से इंतज़ार है.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • पहले दिन लगभग 50 करोड़ की कमाई कर सकती है.

Jawan Advance Booking: शाहरुख खान की हर फिल्म का उनके फैंस को इंतज़ार रहता है. पठान का खुमार अभी खत्म नहीं हुआ था कि फिर से किंग खान एक नई फिल्म के साथ तैयार हैं. SRK की नई फिल्म 'जवान' के टिकट बुक होने शुरु हो गए हैं. देश भर में तो जवान का क्रेज़ है ही इसके साथ साथ फिल्म की इंटरनेशनल लेवल पर भी फिल्म के टिकट की एडवांस बुकिंग हो रही है. 

शाहरुख खान की फिल्म वर्ल्डवाइड रिलीज से चार हफ्तों से भी कम दिनों की दूरी पर है. आपको बता दें कि इसको पूरे देश में कई भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा. फिल्म के रिलीज़ से पहले अब टिकट बुकिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. बुकिंग को लेकर बहुत अच्छा रेस्पॉंस मिल रहा है. देश के साथ साथ पूरी दुनिया में जवान के टिकटों की बुकिंग की जा रही है. 

'पठान' को पीछे छोड़ेगी 'जवान'

रिपोर्ट्स की मानें तो 'जवान' की एडवांस बुकिंग में अब तक जितनी भी कमाई हुई है, उससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि जवान 'पठान' को भी इस मामले में पीछे छोड़ सकती है. इंटरनेशनल मार्केट में एडवांस बुकिंग को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म पहले दिन लगभग 50 करोड़ की कमाई कर सकती है. पठान ने पहले दिन 37 करोड़ की कमाई की थी. 

डबल रोल में नज़र आएंगे शाहरुख 

एटली कुमार द्वारा निर्देशित 'जवान' में शाहरुख खान के साथ नयनतारा नज़र आएंगी. इसके अलावा फिल्म में विजय सेतुपति और सान्या मल्होत्रा भी नज़र आएंगी. वहीं जवान में दीपिका पादुकोण और संजय दत्त का स्पेशल अपीयरेंस है. फिल्म को कई भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, जवान में शाहरुख खान डबल रोल में नज़र आएंगे. अब देखना ये है कि बॉक्स ऑफिस पर पठान का जो जलवा था वो उससे आगे जा पाएगी कग नहीं.

calender
23 August 2023, 01:00 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो