ब्रेकअप के बाद हिमांशी खुराना ने शेयर किया आसिम रियाज संग चैट का स्क्रीनशॉट, बाद में डिलीट किया एक्स अकाउंट

आसिम से ब्रेकअप की घोषणा के एक दिन बाद गुरुवार को हिमांशी ने अपना एक्स (पहले ट्विटर) डिलीट कर दिया. अकाउंट डिलीट करने से पहले उन्होंने आसिम से ब्रेकअप पर अपना 'फाइनल स्टेटमेंट' शेयर किया था.

हाइलाइट

  • ब्रेकअप के बाद हिमांशी खुराना ने शेयर किया आसिम रियाज संग चैट का स्क्रीनशॉट
  • हिमांशी खुराना ने डिलीट किया एक्स अकाउंट

'बिग बॉस 13' फेम आसिम रियाज और हिमांशी खुराना आखिरकार अलग हो गए हैं. आसिम से ब्रेकअप की घोषणा के एक दिन बाद गुरुवार को हिमांशी ने अपना एक्स (पहले ट्विटर) डिलीट कर दिया. अकाउंट डिलीट करने से पहले उन्होंने आसिम से ब्रेकअप पर अपना 'फाइनल स्टेटमेंट' शेयर किया था. 

जिसमें उन्होंने एक्स से बात करते हुए साझा किया, "यह स्पष्ट करने के लिए मेरा आखिरी और अंतिम बयान है कि मैं एक धर्मनिरपेक्ष व्यक्ति हूं इसलिए मैं किसी भी धर्म का अपमान नहीं कर रही हूं...मैंने सिर्फ अपना धर्म चुना है. अगर मैं नहीं चाहती कि आप में से कोई भी उसे दोषी ठहराए (आसिम)  ब्रेकअप के लिए तो मैं यह भी चाहता हूं कि आप में से कोई भी मेरे खिलाफ न बोले...अपने पिछले रिश्ते के कारण मैं चुप था, मैंने यहां सारा दोष अपने ऊपर ले लिया, मैंने भी यही कोशिश की लेकिन मुझे खेद है कि लोगों ने इसे दूसरे तरीके से लिया.''

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम चैट का एक स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किया जिसमें दोनों को अपने ब्रेक-अप के कारण का खुलासा करते हुए चर्चा करते देखा जा सकता है. उसने लिखा, "आपने कहा कि मैंने किया," जिस पर आसिम ने जवाब दिया, "सही है. आपको वास्तव में इसके बारे में वास्तविक कारण लिखना चाहिए कि हम एक अलग धर्म से आते हैं. हम दोनों की अलग-अलग मान्यताएं हैं. उसके और मेरे धर्म के प्रति पूरे सम्मान के साथ और अब आगे साथ नहीं दिखेंगे. हम अलग हो गए हैं." हिमांशी ने जवाब दिया, "लिखा था लेकिन हटा दिया. क्योंकि वो तुम्हें टारगेट करता था. मैंने लिखा था लेकिन फिर डिलीट कर दिया. तुम्हें टारगेट किया गया होता)." उन्होंने लिखा, "बिल्कुल नहीं. 1% भी नहीं."

हालांकि, हिमांशी ने अपने एक्स पार्टनर आसिम के साथ चैट का स्क्रीनशॉट शेयर करने के बाद अपना एक्स अकाउंट डिलीट कर दिया. बुधवार को हिमांशी ने अपने सोशल मीडिया पर असीम के साथ अपने ब्रेकअप की घोषणा की और कबूल किया कि उन्होंने "विभिन्न धार्मिक मान्यताओं के लिए प्यार का त्याग कर दिया"

एक नोट में उन्होंने लिखा, "हां, अब हम साथ नहीं हैं. हमने जो भी समय साथ बिताया है वह बहुत अच्छा रहा है लेकिन हमारा साथ अब खत्म हो रहा है. हमारे रिश्ते का सफर शानदार रहा और हम अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रहे हैं." . अपने-अपने धर्मों के प्रति उचित सम्मान के साथ, हम अपनी विभिन्न धार्मिक मान्यताओं के लिए अपने प्यार का त्याग कर रहे हैं."

जैसा कि बता दें कि हिमांशी एक पंजाबी सिख परिवार से हैं. वहीं आसिम मुस्लिम हैं. वह जम्मू के रहने वाले हैं. दोनों की मुलाकात 'बिग बॉस 13' के दौरान हुई और एक-दूसरे से प्यार हो गया.

calender
07 December 2023, 09:51 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो