Salman Khan के बाद अब उनके जीजा भी बुलेटप्रुफ कार में करेंगे सफर, जानिए क्यों बढ़ाई गई आयुष शर्मा की सुरक्षा

बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान के बाद अब उनकी बहनोई की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार अब वह बुलेट प्रूफ कार से घर से बाहर सफर करेंगे.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Ayush Sharma's security increased: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म रुस्लान के प्रमोशन में बिजी है. इस बीच एक्टर को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है. दरअसल, आयुष शर्मा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मीडिया इवेंट्स में पुलिसकर्मी नियुक्त किए जो उनकी सुरक्षा के लिए तत्पर रहेंगे. इतना ही नहीं अब वह सलमान खान की बुलेटप्रूफ कार में बाहर आना जाना करेंगे.

गौरतलब है कि, साल 2022 में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली थी जिसके बाद उन्हें Y प्लस सिक्योरिटी दी गई थी. वहीं बीते साल नवंबर में भी दोबारा धमकी भरे मेल भेजे गए थे.

क्यों बढ़ाई गई आयुष शर्मा की सुरक्षा

दरअसल, इस समय एक्टर आयुष शर्मा अपनी अपकमिंग फिल्म रुसलान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. जल्द होगी वो इस फिल्म का प्रमोशन भी शुरू करने वाले हैं जिसको देखते हुए उनकी सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. प्रमोशन के दौरान आसपास काफी भीड़ रहेगी जिससे उनकी सूरक्षा के लिए प्राइवेट सक्सिोरिटी तो होगी साथ ही कुछ कॉप भी उनके साथ रहेंगे.

कब रिलीज होगी आयुष की फिल्म

आयुष शर्मा की अपकमिंग फिल्म रुसलान की बात करें तो यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. एक्टर ने अपने 33वें जन्मदिन पर इस फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की थी तब उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट 12 जनवरी 2024 बताई थी. हालांकि तय तारीख पर फिल्म रिलीज नहीं हुई थी. अब देखना ये है कि, कब यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Topics

calender
19 February 2024, 06:52 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो