बैन हटने के बाद 'द केरल स्टोरी' का जलवा बरकरार, दूसरे हफ्ते में की शानदार कमाई

बॉक्स ऑफिस पर 'द केरल स्टोरी' का जलवा अब भी बरकरार है। दूसरे हफ्ते में फिल्म की शुरुआत काफी शानदार रही है। फिल्म रिलीज के पहले शुक्रवार से भी ज्यादा कलेक्शन किया है। अब गुरुवार को बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट आ चुकी है, रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म अब 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने की तरफ बढ़ रही है।

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

'The Kerala Story' : अदा शर्मा का स्टारर फिल्म 'द केरला स्टोरी' रिलीज से पहले काफी विवादों में फस गया है जो अब तक खत्म नहीं हुआ है। हालांकि विवादों के बाद भी फिल्म को रिलीज किया गया जो बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रहा है। यह फिल्म रिलीज के एक हफ्ते में ही ब्लॉकबस्टर घोषित हो चुकी है। इस फिल्म ने सिनेमाघरों में दो हफ्ते पूरे कर लिए हैं। दूसरे वीकेंड में फिल्म सॉलिड जंप करते हुए दिख रहा है।

अब फिल्म की  गुरुवार की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट सामने आ गई है। बुधवार यानी फिल्म रिलीज के 13वें दिन पर आकर फिल्म का कलेक्शन ओपनिंग डे से थोड़ा नीचे गया है, हालांकि इसके बावजूद दूसरे हफ्ते का टोटल पहले हफ्ते के मुकाबले काफी अच्छी खासी कमाई की है। फिल्म की रफतार बता रही है कि जल्द 200 करोड़ की क्लब में शामिल हो जाएगी।

बुधवार को द केरला स्टोरी फिल्म ने  7.9 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया है। लेकिन कमाई के मामले में 'द केरला स्टोरी' रिलीज के पहले दिन से थोड़ा नीचे आ गया है। फिल्म रिलीज के पहले दिन 8 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। रिलीज के 13 वें दिन फिल्म ने थोड़ी सी कम कमाई की जो किसी भी फिल्म के लिए एक जबरदस्त बॉक्स ऑफिस ट्रेंड हैं।

जल्द 200 करोड़ के क्लब में शामिल होगा द केरला स्टोरी

आज से यानी शुक्रवार से फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर तीसरा हफ्ता शुरू हो रहा है और नए वीकेंड में शुक्रवार से फिल्म का कलेक्शन एक बार फिर से बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। वही विकेंड में फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने की उम्मीद है। अगर फिल्म रविवार को 200 करोड़ रुपये तक नहीं पहुंच पाती है तो सोमवार तक ऐसा होना लगभग-लगभग तय है।

calender
19 May 2023, 03:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो