वेडिंग गाउन और अंगूठी के बाद सामंथा प्रभु हटा रहीं नागा चैतन्य की एक और निशानी, जानें क्या

सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य भले ही एक दूसरे से अलग हो गए हों, लेकिन उन्हें लेकर चर्चा जल्द खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. सामंथा एक-एक कर नागा चैतन्य की सभी निशानियों को मिटाना चाहती हैं. उन्होंने पहले अपनी सफेद शादी के गाउन को काले रंग की ऑफ-शोल्डर ड्रेस में बदल दिया और फिर शादी की अंगूठी को पेंडेंट में बदल दिया था. अब सामंथा ने एक और निशानी को मिटाने का फैसला किया है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य भले ही एक दूसरे से अलग हो गए हों, लेकिन उन्हें लेकर चर्चा जल्द खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. शादी के करीब 4 साल बाद 2021 में दोनों का डिवोर्स हो गया. वहीं, पिछले साल चैतन्य ने साउथ इंडियन एक्ट्रेस सोभिता धुलिपाला से शादी कर अपनी जिंदगी नए सिरे से शुरू की. चैतन्य के इस फैसले के बाद अब ऐसा लग रहा है कि सामंथा अपने पूर्व पति से जुड़ी सारी यादें मिटा देना चाहती हैं.

गाउन और रिंग को किया रीडिजाइन

बता दें कि सामंथा ने पहले ही अपनी सफेद शादी के गाउन को काले रंग की ऑफ-शोल्डर ड्रेस में बदल दिया था और अपनी शादी की अंगूठी को पेंडेंट में बदल दिया था, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि अभिनेत्री ने उन संयुक्त टैटू को भी मिटाने का फैसला किया है, जो शादी के दौरान एक साथ बनवाए थे.

सामंथा ने शुरू की फिल्म की शूटिंग

रविवार यानी 16 मार्च को सामंथा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी अपकमिंग फिल्म की कुछ झलकियां शेयर की हैं. इन तस्वीरों में उनकी कलाई पर बने टैटू ने लोगों का ध्यान खींचा है, एक्ट्रेस की कलाई पर दो एरो टैटू नजर आ रहे हैं, जो काफी हद तक फीके पड़ चुके हैं. यह टैटू नागा चैतन्य के टैटू से मेल खाता है. यह नागा चैतन्य के साथ उनके प्यार की निशानी थी. आपको बता दें कि दोनों ने सालों पहले अपने-अपने हाथों पर सेम डिजाइन का टैटू बनवाया था.

क्या बोले सोशल मीडिया यूजर्स?

सामंथा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं. सोशल मीडिया यूजर्स ने अनुमान लगाया कि एक्ट्रेस ने इसे हटाने का फैसला कर लिया है. सामंथा की लेटेस्ट पोस्ट के कमेंट सेक्शन में एक फैन ने लिखा, ‘अच्छा है, अपने पार्टनर के नाम का टैटू कभी मत बनवाना दोस्तों. आपको कभी नहीं पता कि रिश्ता कब खत्म हो जाएगा और टैटू हटाना दर्दनाक होता है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘यह उनके लिए अच्छा है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘उम्मीद है कि आप शानदार शुरुआत करेंगी.’

शादी के बाद बनवाया था टैटू

2017 में  सामंथा और नागा चैतन्य ने शादी की थी. शादी से पहले दोनों ने अपने दाहिने हाथ पर एक ही डिजाइन का टैटू बनवाया था, इस टैटू का मतलब था, 'अपनी खुद की वास्तविकता बनाएं.' शादी के बाद चैतन्य ने अपने टैटू में मोर्स कोड में अपनी शादी की तारीख जोड़ दी. वहीं, सामंथा ने अपने तेलुगु डेब्यू 'ये माया चेसावे' के लिए गर्दन पर 'YMC' का टैटू बनवाया था, जहां उनकी पहली मुलाकात चैतन्य से हुई थी.

calender
18 March 2025, 11:00 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो