सालों बाद नागा चैतन्य ने समांथा रुथ प्रभु संग तलाक पर तोड़ी चुप्पी, जानें क्या-क्या बोल गए एक्टर

नागा चैतन्य और समांथा रुथ प्रभु का तलाक साल 2021 में हुआ था. लंबे समय के बाद एक्टर नागा ने इस बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया है कि दोनों के बीच ये फैसला काफी सोच समझ कर लिया गया था. इसके बाद नागा ने अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता नागा चैतन्य की पर्सनल लाइफ हमेशा ही चर्चा का विषय रही है. खासकर तब से जब से उन्होंने समांथा से तलाक लिया था. 2021 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लिया और इसके बाद नागा ने अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की. अब वह अपनी नई जिंदगी और प्रोफेशनल करियर को लेकर खुलकर बात कर रहे हैं.

नागा चैतन्य की नई फिल्म 'थंडेल'

नागा चैतन्य इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'थंडेल' को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में उनकी जोड़ी साई पल्लवी के साथ नजर आएगी. फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्टर से जब उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने साफ कहा कि वह और समांथा दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अब उन्हें समझ नहीं आता कि लोग इस बारे में और क्या एक्सप्लेन करना चाहते हैं, क्योंकि दोनों ने अपनी जिंदगी के फैसले खुद लिए हैं.

"हमारी जिंदगी हेडलाइन बन गई"

'रॉ टॉक्स विद वीके' पॉडकास्ट में नागा चैतन्य ने कहा कि उन्होंने और समांथा ने अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला आपसी सहमति से लिया था और दोनों इस फैसले का सम्मान करते हैं. वह बोले, "हम दोनों अपने-अपने तरीके से आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन मुझे समझ में नहीं आता कि अब और क्या समझाया जाए. मैंने उम्मीद की थी कि लोग और मीडिया हमारी प्राइवेसी का सम्मान करेंगे, लेकिन यह एक हेडलाइन बन गई."

सोच-समझकर लिया गया फैसला

नागा चैतन्य ने आगे कहा कि वह अब अपनी जिंदगी को पूरी तरह से जी रहे हैं और खुशी है कि उन्हें फिर से प्यार मिला है. समांथा के प्रति उनका सम्मान बरकरार है, लेकिन उन्हें समझ में नहीं आता कि जब उन्होंने पूरी सोच-समझ कर यह फैसला लिया, तो क्यों कुछ लोग उनके साथ अपराधी जैसा व्यवहार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दोनों ने जो भी कदम उठाया, वह पूरी तरह से अपनी निजी जिंदगी की वजहों से था. नागा चैतन्य ने यह भी बताया कि वह एक टूटे हुए परिवार से आते हैं और इसलिए इस स्थिति को समझते हैं.

इस प्रकार, नागा चैतन्य ने अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात की और अपने फैसले का बचाव करते हुए बताया कि यह उनका और समांथा का व्यक्तिगत निर्णय था, जो उन्होंने पूरी सोच-समझ कर लिया.

calender
08 February 2025, 04:21 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो