Aishwarya- Aaradhya Pics: ऐश्वर्या राय की एकदम कार्बन कॉपी लगती हैं उनकी बेटी आराध्या, एक्ट्रेस की टीएनज की फोटोज कर देंगी आपको हैरान
ऐश्वर्या राय अपने टीएनज में अपनी बेटी की तरह ही नज़र आती थी, वह अपनी बेटी आराध्या से काफी प्यार करती हैं, और हर इवेंट में दोनों एक साथ नज़र आती हैं।
Aishwarya- Aaradhya Pics
Aishwarya- Aaradhya Pics: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की खूबसूरती और एक्टिंग की दुनिया दीवानी है। अपनी अदाओं का जादू बिखेरने वाली ऐश्वर्या राय के आज करोड़ो फैंस फैंस हैं।
Aishwarya- Aaradhya Pics
वहीं हम बात करें उनकी लाड़ली बेटी आराध्या की तो उनका अपनी बेटी से काफी अच्छा बॉन्ड है। आराध्या बिलकुल अपनी माँ ऐश्वर्या की टू कॉपी हैं। बता दें, आराध्या अभिषेक बच्चन और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की इकलौती बेटी हैं।
Aradhya pics
आपने देखा होगा अधिकतर ऐश्वर्या राय इवेंट्स में अपनी बेटी आराध्या के साथ नज़र आती रहती हैं। आराध्या कुछ हद तक अपनी माँ ऐश्वर्या जैसी ही दिखती हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर दोनों माँ - बेटी की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं। जिसमें आराध्या बहुत ही क्यूट नज़र आती हैं।
Aradhya aish
ऐश्वर्या की टीएनज की फोटोज यदि आप देखें तो आप हैरान हो जायेंगे। वह उनमें बिलकुल आराध्या जैसी ही दिख रही हैं। आराध्या का उनकी माँ से काफी अच्छी बॉन्डिंग नज़र आती है, वह दोनों काफी क्लोज़ हैं। सोशल मीडिया में भी तस्वीरों में साफ तौर से देखा जा सकता है।
aishwarya
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने अपनी लाड़ली बेटी आराध्या को बड़ी ही लाड प्यार से पाला है। वह जब भी कहीं स्पॉट की जाती हैं माँ - बेटी एक साथ ही नज़र आती हैं। ऐश एक माँ के तौर से अपनी बेटी के लिए काफी ओवर पोजेसिव भी हैं।