Aishwarya- Aaradhya Pics: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की खूबसूरती और एक्टिंग की दुनिया दीवानी है। अपनी अदाओं का जादू बिखेरने वाली ऐश्वर्या राय के आज करोड़ो फैंस फैंस हैं।
वहीं हम बात करें उनकी लाड़ली बेटी आराध्या की तो उनका अपनी बेटी से काफी अच्छा बॉन्ड है। आराध्या बिलकुल अपनी माँ ऐश्वर्या की टू कॉपी हैं। बता दें, आराध्या अभिषेक बच्चन और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की इकलौती बेटी हैं।
आपने देखा होगा अधिकतर ऐश्वर्या राय इवेंट्स में अपनी बेटी आराध्या के साथ नज़र आती रहती हैं। आराध्या कुछ हद तक अपनी माँ ऐश्वर्या जैसी ही दिखती हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर दोनों माँ - बेटी की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं। जिसमें आराध्या बहुत ही क्यूट नज़र आती हैं।
ऐश्वर्या की टीएनज की फोटोज यदि आप देखें तो आप हैरान हो जायेंगे। वह उनमें बिलकुल आराध्या जैसी ही दिख रही हैं। आराध्या का उनकी माँ से काफी अच्छी बॉन्डिंग नज़र आती है, वह दोनों काफी क्लोज़ हैं। सोशल मीडिया में भी तस्वीरों में साफ तौर से देखा जा सकता है।
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने अपनी लाड़ली बेटी आराध्या को बड़ी ही लाड प्यार से पाला है। वह जब भी कहीं स्पॉट की जाती हैं माँ - बेटी एक साथ ही नज़र आती हैं। ऐश एक माँ के तौर से अपनी बेटी के लिए काफी ओवर पोजेसिव भी हैं।