तलाक की अफवाहों के बीच एक साथ दिखे ऐश्वर्या-अभिषेक, Jr. बच्चन ने संभाला पत्नी का दुपट्टा

तलाक की अफवाहों के बीच अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बेटी आराध्या के स्कूल फंक्शन में साथ नजर आए. वहीं अभिषेक का अपनी पत्नी का दुपट्टा संभालते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. साथ ही इस मौके पर अमिताभ बच्चन भी पोती की परफॉर्मेंस का आनंद लेते नजर आए.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Bachchan Family Goals: बच्चन परिवार ने एक बार फिर अपने अंदाज से फैंस का दिल जीत लिया है. ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन, जिनके रिश्ते में दरार की अफवाहें काफी समय से चल रही थीं, उन्होंने अपनी बेटी आराध्या के स्कूल फंक्शन में शिरकत कर इन अफवाहों को विराम दे दिया. इस मौके पर अमिताभ बच्चन भी पोती की परफॉर्मेंस का आनंद लेते नजर आए.

ऐश्वर्या और अभिषेक की परफेक्ट बॉन्डिंग

आपक बता दें कि धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित इस इवेंट के दौरान ऐश्वर्या और अभिषेक का साथ देखकर फैंस को राहत मिली. जहां अभिषेक अपनी पत्नी का ख्याल रखते हुए उनके दुपट्टे को संभालते दिखे, वहीं ऐश्वर्या ने भी अपने ट्रेडिशनल लुक से सबका ध्यान खींचा. ऐश्वर्या का यह देसी अंदाज हर किसी को भा गया.

ऐश्वर्या-अभिषेक ने किया ट्विनिंग

वहीं आपको बता दें कि इवेंट में ऐश्वर्या और अभिषेक ब्लैक कलर के आउटफिट्स में ट्विनिंग करते नजर आए. ऐश्वर्या ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया हुआ फ्लोरल कुर्ता-दुपट्टा पहना था. उनके ब्लैक दुपट्टे पर बने पिंक, ग्रीन और ब्लू फ्लोरल प्रिंट्स ने उनके लुक को और खास बना दिया. वहीं, अभिषेक ने ब्लैक हुडी और लूज ट्राउजर में कैजुअल लेकिन स्टाइलिश लुक अपनाया.

बिग बी का स्टाइलिश अंदाज

बताते चले कि अमिताभ बच्चन भी इस फंक्शन में ग्रे ब्लेजर और ब्लैक पैंट्स के साथ व्हाइट शूज पहने नजर आए. पोती आराध्या की परफॉर्मेंस देखने पहुंचे बिग बी अपने बेटे और बहू के साथ बातचीत करते हुए दिखे। उनका यह अंदाज फैंस को खूब पसंद आया.

ऐश्वर्या का मेकअप और लुक

वहीं ऐश्वर्या ने अपने ट्रेडिशनल लुक को रेड लिपस्टिक, खुले बालों और साइड पार्टीशन के साथ कंप्लीट किया. उनके इस सिंपल लेकिन ग्लैमरस लुक ने सभी का ध्यान खींचा. ब्लैक हील्स के साथ उन्होंने अपने आउटफिट को परफेक्ट टच दिया.

फैंस बोले - 'भगवान इनकी जोड़ी सलामत रखे'

इसके अलावा आपको बता दें कि इस इवेंट में बच्चन परिवार की केमिस्ट्री और उनकी बॉन्डिंग को देखकर फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की. एक फैन ने लिखा, 'भगवान इनकी जोड़ी सलामत रखे.'

calender
20 December 2024, 12:42 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो