अभिषेक बच्चन की वजह से ऐश्वर्या राय ने ठुकरा दी थी ये सुपरहिट फिल्म

ऐश्वर्या राय ने अपने करियर के दौरान कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में सशक्त भूमिकाएं निभाई हैं. लेकिन उन्होंने अभिषेक बच्चन की फिल्म को ठुकरा दिया था. अगर अभिषेक और मैं साथ होते तो वह फिल्म हमारे लिए भी खास होती. हम दोनों स्क्रीन पर तो नजर आते लेकिन साथ नहीं. मुझे यह पसंद नहीं आया होगा. इसीलिए मैंने यह फिल्म ठुकरा दी.'

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

ऐश्वर्या राय बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री के रूप में जानी जाती हैं. उन्होंने अब तक कई हिट फिल्मों में काम किया है. लेकिन ऐश्वर्या ने कुछ हिट फिल्में भी ठुकरा दी. 2014 की वो सुपरहिट फिल्म जिसमें ऐश्वर्या अभिषेक बच्चन के साथ नजर आने वाली थीं. इस फिल्म में कई अन्य सुपरस्टार भी नजर आए. हालांकि दीपिका पादुकोण को तब सुनहरा मौका मिला जब अभिनेत्री ने फिल्म को ठुकरा दिया.

दीपिका पादुकोण की झोली में जो फिल्म आई है, वह शाहरुख खान दीपिका पादुकोण की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' है. यह कहना गलत नहीं होगा कि यह फिल्म दीपिका के करियर के लिए वरदान साबित हुई. ऐश्वर्या राय ने इस फिल्म में शाहरुख खान की नायिका बनने से इनकार कर दिया. इसका कारण अभिषेक बच्चन थे. आइये जानें कि वास्तव में क्या हुआ था.

ऐश्वर्या ने क्यों मना कर दिया?

ऐश्वर्या और शाहरुख खान ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. जोश और देवदास में उनकी भूमिकाओं को भी दर्शकों ने खूब सराहा. ऐश्वर्या ने अपने एक इंटरव्यू में फिल्म ठुकराने की वजह बताई थी. उन्होंने कहा था, 'मुझे पहले यह फिल्म ऑफर हुई थी, मुझे इसकी स्क्रिप्ट भी पसंद आई थी. अगर अभिषेक और मैं साथ होते तो वह फिल्म हमारे लिए भी खास होती. हम दोनों स्क्रीन पर तो नजर आते लेकिन साथ नहीं. मुझे यह पसंद नहीं आया होगा. इसीलिए मैंने यह फिल्म ठुकरा दी.'

ऐश्वर्या राय ने ठुकरा दी थी ये सुपरहिट फिल्म

कम ही लोग जानते हैं कि दीपिका पादुकोण फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' के लिए पहली पसंद नहीं थीं. पहले यह फिल्म ऐश्वर्या राय को ऑफर की गई थी. फराह खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म में ऐश्वर्या के पति अभिषेक बच्चन ने भी अभिनय किया था. लेकिन ऐश्वर्या राय बच्चन ने इस फिल्म को मना कर दिया. इस फिल्म में शाहरुख और ऐश्वर्या राय एक बार फिर साथ नजर आने वाले थे. लेकिन बाद में दीपिका को कास्ट कर लिया गया. शाहरुख खान के साथ दीपिका की कोई भी फिल्म फ्लॉप नहीं रही है. ओम शांति ओम से लेकर पठान तक शाहरुख खान के साथ दीपिका की जोड़ी ने हमेशा लोगों का दिल जीता है.

फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' के बारे में

मल्टीस्टारर फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' में अभिषेक बच्चन, सोनू सूद और बोमन ईरानी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में थे. फिल्म का बड़े पैमाने पर प्रचार भी किया गया. लोगों को फिल्म के गाने भी काफी पसंद आये. इस फिल्म में अभिषेक और ऐश्वर्या राय एक साथ नजर आने वाले थे. हालांकि ऐश्वर्या के मना करने के कारण प्रशंसकों की इच्छा अधूरी रह गई.

calender
15 March 2025, 05:34 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो