लाइमलाइट में आई ऐश्वर्या राय की हमशक्ल, जिसे लोग कहते हैं पाकिस्तानी ऐश्वर्या, देखें फोटोज

Entertainment news: पाकिस्तान की एक बिजनेसवुमन कंवल चीमा इंटरनेट पर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. चर्चा में बने रहने की वजह ये हैं कि ये हूबहू बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा और खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की तरह दिखती हैं. लोग इस महिला को पाकिस्तानी ऐश्वर्या भी कहते हैं.

calender

Entertainment news: ऐश्वर्या राय का नाम दुनिया की सबसे खूबसूरत और पसंदीदा एक्ट्रेस में शुमार है. उनकी खूबसूरती को लेकर तो चर्चा होती ही रही हैं, लेकिन अक्सर इन सितारों के हमशक्ल भी लाइमलाइट में आ जाते हैं. हाल हीं में इंटरनेट पर एक और नाम सुर्खियों में हैं, जो पाकिस्तानी बिजनेसवुमन कंवल चीमा है.

कौन हैं कंवल चीमा?

कंवल चीमा माई इम्पैक्ट मीटर की फाउंडर और सीईओ हैं. वह पाकिस्तान के इस्लामाबाद से ताल्लुक रखती हैं. कंवल ने अपनी शुरुआती पढ़ाई पाकिस्तान में की और बाद में सऊदी अरब के रियाद में अपनी शिक्षा जारी रखी. इसके बाद उनका परिवार वापस पाकिस्तान लौट आया.

कंवल एक सफल बिजनेसवुमन हैं और सोशल मीडिया पर उनकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है. उन्हें ऐश्वर्या राय की हमशक्ल बताया जा रहा है.

शक्ल-सूरत और अंदाज का मेल

Kanwal Cheema

कंवल चीमा की शक्ल, आवाज, और अंदाज को ऐश्वर्या राय से काफी मिलता-जुलता बताया जाता है. कंवल के चेहरे के नैन-नक्श ऐश्वर्या से मिलते हैं. उनका मेकअप स्टाइल ऐश्वर्या जैसा है. वह बालों की बीच की मांग से लेकर विंग्ड आईलाइनर और बोल्ड लिपस्टिक तक, हर चीज में पूर्व मिस वर्ल्ड की याद दिलाती हैं. कंवल का खुद को पेश करने का तरीका भी ऐश्वर्या के स्टाइल से मेल खाता है. 

कंवल का ऐश्वर्या राय से तुलना पर रिएक्शन

एक इंटरव्यू में जब कंवल से उनकी ऐश्वर्या राय से तुलना पर सवाल किया गया, तो उन्होंने इस बातचीत से बचने की कोशिश की. कंवल ने कहा कि वह इस विषय पर बात नहीं करना चाहती. जब फिर रिक्वेस्ट की गई, तो कंवल ने कहा, "अगर आपने मेरा भाषण सुना है, तो मेरे रूप-रंग के बजाय उस पर चर्चा क्यों नहीं करते?" कंवल ने अपनी पहचान और काम को तवज्जो देने का संकेत दिया. 

सिर्फ खूबसूरती नहीं, काम से बनी पहचान

आपको बता दें कि कंवल चीमा की पहचान सिर्फ उनकी खूबसूरती या ऐश्वर्या राय से समानता तक सीमित नहीं है. उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और नेतृत्व क्षमता के जरिए खुद को एक सफल बिजनेसवुमन के रूप में स्थापित किया है.
  First Updated : Wednesday, 11 December 2024