100 से ज्यादा फिल्में, 4 राष्ट्रीय पुरस्कार और एक पद्मश्री...' जानिए हर साल हिट फिल्म देने वाले अजय देवगन की कहानी

बॉलीवुड के दमदार अभिनेता अजय देवगन ने अपनी कड़ी मेहनत और बेहतरीन एक्टिंग से इंडस्ट्री में एक खास मुकाम हासिल किया है. 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके अजय को 4 राष्ट्रीय पुरस्कार और पद्मश्री सम्मान मिल चुका है. हर साल एक हिट फिल्म देने वाले इस सुपरस्टार ने एक्शन, रोमांस और कॉमेडी हर जॉनर में कमाल किया है. तो आइए उनके जन्मदिन के खास मौके पर उनके फिल्मी सफर की दिलचस्प कहानी जानते हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

बॉलीवुड के दमदार अभिनेता अजय देवगन आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्शन, रोमांस, कॉमेडी और थ्रिल—हर जॉनर में कमाल दिखाने वाले इस सुपरस्टार ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने टैलेंट और मेहनत के दम पर एक अलग पहचान बनाई है. सिंघम, गोलमाल, तन्हाजी, रेड और दृश्यम जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर राज किया है. आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर जानते हैं उनकी जिंदगी के कुछ अनसुने किस्से.

इन दिनों अजय देवगन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रेड 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड के इस सुपरस्टार का असली नाम विशाल वीरू देवगन है? चलिए, जानते हैं उनके फिल्मी सफर और निजी जिंदगी से जुड़े कुछ रोचक किस्से.

डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं अजय

2 अप्रैल 1969 को जन्में अजय देवगन ने अपने करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. एक्टर के साथ-साथ वह एक सफल डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं. उनकी कड़ी मेहनत और शानदार अभिनय के लिए उन्हें चार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और चार फिल्मफेयर अवॉर्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है. 2016 में भारत सरकार ने उन्हें पद्म श्री पुरस्कार से नवाजा था.

सिंघम ने खुद अपनी फिल्में नहीं देखीं

अजय देवगन ने मशाबल इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में चौंकाने वाला खुलासा किया था कि वह खुद अपनी फिल्में नहीं देखते. उन्होंने कहा, 'आपको दो तरह से संघर्ष करना होता है. एक तो काम मिलने के लिए और दूसरा काम मिलने के बाद. फिर फिल्म हिट हो जाए तो भी संघर्ष बना रहता है. शोहरत को बनाए रखने के लिए भी मेहनत करनी पड़ती है. मैं खुद को लकी मानता हूं कि मेरी कोई भी साल पूरी तरह से फ्लॉप नहीं रही. अगर कभी मेरी दो फिल्में नहीं चलीं, तो एक हिट फिल्म जरूर आई. मैंने अपनी कई फिल्में नहीं देखीं क्योंकि रिलीज के वक्त हम इतने व्यस्त होते हैं कि टाइम ही नहीं मिलता.'

काजोल और अजय की लव स्टोरी 

अजय देवगन और काजोल की जोड़ी को बॉलीवुड के पावर कपल्स में गिना जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनकी लव स्टोरी दोनों के ब्रेकअप के बाद शुरू हुई थी? काजोल ने ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे को दिए एक इंटरव्यू में बताया, 'जब आप किसी के साथ ज्यादा वक्त बिताते हैं, तो आप एक-दूसरे के करीब आ जाते हैं. उस दौरान हम सेट पर घंटों शूटिंग करते थे और बातें भी होती थीं. संयोग से उन दिनों मेरा और अजय का ब्रेकअप हुआ था. हम एक-दूसरे को अपनी कहानियां सुनाते थे, फिर दोस्त बने, प्यार हुआ और शादी कर ली.'1999 में शादी के बंधन में बंधे अजय और काजोल आज भी इंडस्ट्री के सबसे चहेते कपल्स में से एक हैं.

calender
02 April 2025, 10:44 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag