Ajay Devgn से फैन ने पूछा ऐसा सवाल, जबाव में बोले- 'पहले अक्षय कुमार से जाकर पूछो...'

Ajay Devgn:रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म सिंघम अगेन का फैंस को बड़ी ही बेसब्री के साथ इंतजार है. इस फिल्म की टक्कर भूल भुलैया 3 के साथ है. दोनों ही स्टार्स अपनी फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. हालांकि किसी अन्य पर निशाना साधने की बजाय इस बार अजय ने खिलाड़ी कुमार को लेकर ही ये बात कही.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Ajay Devgn: अजय देवगन एक बार फिर से बड़े पर्दे पर दहाड़ने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। उनकी फिल्म दीवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है और इस बार उनकी पुलिस टीम में दीपिका पादुकोण से लेकर टाइगर श्रॉफ और रणवीर सिंह समेत कई सुपरस्टार्स शामिल होने वाले हैं.

इस फिल्म की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया-3' से होगी. कौन सी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर विजय प्राप्त होगी, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन उससे पहले ही अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर अपने 'सिंघम अगेन' के को-स्टार अक्षय कुमार पर मजाकिया अंदाज में निशाना साधा है, जिसके बाद उनका फैन भी आगे कोई सवाल नहीं पूछ पाया.

अजय देवगन से फैन ने पूछा था ये क्वेश्चन

सिंघम अगेन रिलीज डेट के काफी करीब पहुंच चुकी है. मूवी को आज से सिनेमाघरों में दस्तक देने में बस अब 16 दिन बाकी है, उससे पहले अजय देवगन अपने फैंस से कनेक्टेड होने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर #AskAjay सेशन किया. इस बातचीत में फैंस ने उनसे कई सवाल पूछे, जिसका जवाब अजय ने दिया.

फैन ने किया ये सवाल

एक फैन ने ऐसा सवाल पूछा, जिस पर अजय ने खुद ही उनसे प्रश्न कर डाला। दरअसल, फैन ने उनसे पूछा था कि आप हमेशा फिल्म में गाड़ी घुमाकर क्यों आते हो, जिसका जवाब देते हुए अजय देवगन ने लिखा, "पहले अक्षय कुमार से पूछो वह हमेशा हेलीकॉप्टर पर ही लटककर क्यों आता है".

ajay devgen
ajay devgen social media

यूजर्स ने दिया मजेदार जवाब

इस सवाल के बाद एक यूजर ने कहा, "ठीक है सर आप क्यों हेलीकॉप्टर से लटक कर क्यों आते हैं? क्या आपको अंदर बैठकर मजा नहीं आता". दूसरे यूजर ने लिखा, "बजट ज्यादा है अक्की पाजी का".एक फैन ने जब अजय से ये कहा कि वह खिलाड़ी कुमार को केवल एक शब्द में डिस्क्राइब करें, तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, "खिलाड़ी.. आई लव यू अक्षय".

calender
05 November 2024, 10:28 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो