200 करोड़ में बनी ये फिल्म फ्लॉप होने पर फूट-फूटकर रोए थे अक्षय कुमार, टूट गया था दिल

बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' 2022 में रिलीज़ होते ही बुरी तरह फ्लॉप हो गई. अक्षय कुमार द्वारा अभिनीत इस फिल्म पर 200 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे, लेकिन यह भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 68 करोड़ रुपये ही कमा सकी. वैश्विक स्तर पर भी इसकी कुल कमाई 90 करोड़ रुपये तक ही सीमित रही.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

बड़े बजट की फिल्में जब फ्लॉप होती हैं, तो न केवल मेकर्स बल्कि एक्टर्स के लिए भी यह किसी झटके से कम नहीं होता. हाल ही में ‘बड़े मियां छोटे मियां’ जैसी बड़ी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी, लेकिन 2022 में भी एक ऐसी फिल्म आई थी, जिसने मेकर्स और लीड एक्टर दोनों को तोड़कर रख दिया. यह फिल्म थी 'सम्राट पृथ्वीराज', जिसमें अक्षय कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म की असफलता से अक्षय इतने दुखी हुए कि उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े.

200 करोड़ की फिल्म और महज 90 करोड़ की कमाई!

यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी 'सम्राट पृथ्वीराज' एक पीरियड ड्रामा थी, जिसमें अक्षय कुमार के साथ मानुषी छिल्लर, संजय दत्त, सोनू सूद, मानव विज, आशुतोष राणा, मनोज जोशी और साक्षी तंवर जैसे सितारे नजर आए.

फिल्म को बनाने में 200 करोड़ रुपये का भारी-भरकम बजट लगा, लेकिन जब यह रिलीज हुई, तो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह धराशायी हो गई. भारत में फिल्म ने केवल 68 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन मात्र 90 करोड़ तक पहुंच पाया. यानी फिल्म अपने लागत का आधा भी नहीं कमा सकी.

अक्षय कुमार के लुक पर उठे थे सवाल

डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के फ्लॉप होने पर खुलकर बात की थी. उन्होंने बताया था कि इस फिल्म में अक्षय कुमार के लुक को लेकर काफी आलोचना हुई थी. लोगों को अक्षय का किरदार फिट नहीं लगा और उनके लुक पर जमकर सवाल उठाए गए.

लीड जोड़ी की उम्र का बना मुद्दा

इसके अलावा, फिल्म में अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर के बीच उम्र के फासले को लेकर भी विवाद हुआ. दर्शकों को यह जोड़ी अनफिट लगी, जिससे फिल्म को नकारात्मक प्रतिक्रिया मिली.

अक्षय कुमार हुए इमोशनल

अक्षय कुमार इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित थे, लेकिन जब फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से खराब रिस्पॉन्स मिला, तो वह टूट गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार इस असफलता से इतने प्रभावित हुए कि उनकी आंखों में आंसू तक आ गए.

क्या थी फिल्म की कमजोरियां?

फिल्म की कमजोरियों के बारे में बात करें तो कहानी में दम न होने के कारण दर्शकों को फिल्म ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाई. इसके अलावा अक्षय कुमार को सम्राट पृथ्वीराज के रूप में स्वीकार करना दर्शकों के लिए मुश्किल रहा. साथ ही बजट का भी सही इस्तेमाल नहीं हुआ. 200 करोड़ के बड़े बजट के बावजूद फिल्म में भव्यता की कमी महसूस हुई. इसका एक और कारण ये भी था कि ऐतिहासिक तथ्यों को लेकर दर्शकों ने कई आपत्तियां जताई.

क्या सीख सकते हैं मेकर्स?

‘सम्राट पृथ्वीराज’ जैसी बड़ी फिल्म की असफलता से यह साफ हो गया है कि केवल बड़े बजट और बड़े स्टार्स से फिल्म हिट नहीं होती. कंटेंट और किरदारों की विश्वसनीयता सबसे ज्यादा मायने रखती है.

calender
26 March 2025, 12:58 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो