Housefull 5 की शूटिंग के दौरान घायल हुए Akshay Kumar, आंख में लगी चोट

Akshay Kumar injured: हाउसफुल 5 के सेट पर एक एक्शन सीक्वेंस शूट करते वक्त अक्षय कुमार के चोट लग गई. शूटिंग के दौरान एक सामान उछलकर उनकी आंख में लग गया. अक्षय पहले भी कई बार फिल्मों के सेट पर एक्शन सीन करते समय घायल हो चुके हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Akshay Kumar injured: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार एक बार फिर शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए. उनकी यह चोट हाउसफुल 5 के सेट पर एक एक्शन सीक्वेंस शूट करते समय लगी, जब एक सामान उछलकर उनकी आंख में लग गया. चोट लगने के बावजूद अक्षय ने सेट पर मौजूद टीम का मनोबल बनाए रखा.

फिल्म के सेट पर तुरंत डॉक्टर बुलाए गए और अक्षय की आंख का प्राथमिक उपचार किया गया. डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. अक्षय पहले भी कई बार फिल्मों के सेट पर एक्शन सीन करते समय घायल हो चुके हैं.

आंख में लगी चोट

चोट लगने के तुरंत बाद फिल्म के सेट पर आई स्पेशलिस्ट को बुलाया गया. डॉक्टर ने अक्षय की आंख चेक कर उस पर पट्टी बांधी. अक्षय को फिलहाल आराम करने और शूटिंग से दूर रहने की सलाह दी गई है.

पहले भी हुए हैं घायल

मार्च 2023 में फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग के दौरान भी अक्षय स्कॉटलैंड में एक्शन सीन करते वक्त घायल हो गए थे. अक्षय के फैंस उनकी सुरक्षा को लेकर हमेशा चिंतित रहते हैं.

शूटिंग पर पड़ा असर

अक्षय कुमार को लगी चोट के चलते हाउसफुल 5 की शूटिंग कुछ समय के लिए रोक दी गई. हालांकि, उनकी रिकवरी के बाद ही उनके हिस्से के सीन्स शूट किए जाएंगे. फिल्म की शूटिंग अब अपने आखिरी चरण में है और इसे समय पर पूरा करने की कोशिश की जा रही है.

कब रिलीज होगी हाउसफुल 5 

हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार के साथ रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, श्रेयस तलपड़े, चंकी पांडे, जैक्लीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी और फरदीन खान जैसे कलाकार नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन तरुण मनसुखानी कर रहे हैं. यह फिल्म 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

calender
12 December 2024, 09:55 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो