अक्षय कुमार ने मुंबई में 6.60 करोड़ रुपये में बेचे दो अपार्टमेंट, निवेश पर मिला 90% रिटर्न

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार ने मुंबई में दो अपार्टमेंट 6.60 करोड़ रुपये में बेचे हैं, जिससे उन्हें शानदार 90% रिटर्न प्राप्त हुआ है. ये अपार्टमेंट अक्षय कुमार ने कुछ साल पहले खरीदे थे, और अब उन्होंने इन संपत्तियों को बेचने का फैसला किया. इस सौदे में उन्हें भारी मुनाफा हुआ है, जो उनके निवेश पर अच्छा रिटर्न साबित हुआ है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने मुंबई के बोरीवली इलाके में स्थित दो अपार्टमेंट ₹6.60 करोड़ में बेचे हैं, जिससे उन्हें अपने रियल एस्टेट निवेश पर शानदार 89% रिटर्न मिला है. यह बिक्री ओबेरॉय रियल्टी की परियोजना ओबेरॉय स्काई सिटी के 34वीं मंजिल पर स्थित थी, जो कुमार के रियल एस्टेट पोर्टफोलियो का हिस्सा रही है. 2017 में इन अपार्टमेंट्स को खरीदा गया था और अब सात साल बाद इनकी कीमत में लगभग 89% की बढ़ोतरी हुई है.

पहला अपार्टमेंट 1,080 वर्ग फुट का था, जिसे नवंबर 2017 में ₹2.82 करोड़ में खरीदा गया था. इसे मार्च 2025 में ₹5.35 करोड़ में बेचा गया. वहीं, दूसरा अपार्टमेंट 252 वर्ग फुट का था, जिसे ₹67.19 लाख में खरीदा गया था और 20 मार्च 2025 को ₹1.25 करोड़ में बेचा गया. दोनों अपार्टमेंट मिलाकर ₹3.49 करोड़ में खरीदी गई थीं, और अब इन्हें ₹6.60 करोड़ में बेचा गया है. इस सौदे में कार पार्किंग स्पेस भी शामिल था.

मुंबई में अक्षय कुमार का संपत्ति सौदा

स्क्वायरयार्ड्स के अनुसार, ओबेरॉय स्काई सिटी एक 25 एकड़ क्षेत्र में फैली हुई रेडी-टू-मूव-इन परियोजना है, जिसमें 3 बीएचके, स्टूडियो और डुप्लेक्स अपार्टमेंट्स उपलब्ध हैं. इस परियोजना में मजबूत बाजार गतिविधि देखने को मिली है, जिसमें मार्च 2024 से फरवरी 2025 तक ₹818 करोड़ के कुल लेनदेन मूल्य के साथ 208 बिक्री पंजीकरण दर्ज किए गए हैं. स्क्वायरयार्ड्स ने बताया कि इस परियोजना में औसत पुनर्विक्रय संपत्ति मूल्य ₹44,577 प्रति वर्ग फीट था.

6.60 करोड़ रुपये में दो अपार्टमेंट बेचे

अक्षय कुमार ने ये अपार्टमेंट पीयूष शाह और पूर्वी शाह को बेचे हैं. हालांकि, इस बिक्री पर टिप्पणी के लिए अक्षय कुमार और खरीदारों से संपर्क नहीं हो सका.

calender
24 March 2025, 04:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो