score Card

अक्षय कुमार का साउथ डेब्यू, ‘कन्नप्पा’ में निभाएंगे भगवान शिव का किरदार

अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' बॉक्स ऑफिस पर हिट हो चुकी है, और इसके बाद वह 2025-26 में कई बड़ी फिल्मों से वापसी करने वाले हैं. 'हाउसफुल 5', 'जॉली एलएलबी 3', 'कन्नप्पा', 'वेलकम टू द जंगल' और 'भूत बंगला' जैसी फिल्में रिलीज होंगी.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपना दम दिखा रहे हैं। हाल ही में रिलीज़ हुई उनकी फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में अक्षय एक बार फिर एक रियल लाइफ हीरो के किरदार में नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर फैन्स मंत्रमुग्ध हो गए हैं. बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म की कमाई का ग्राफ तेजी से चढ़ रहा है.

केसरी चैप्टर 2 के बाद अक्षय कुमार यहीं रुकने वाले नहीं हैं। साल 2025 और 2026 में अक्षय की कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिनमें एक से बढ़कर एक धमाकेदार प्रोजेक्ट शामिल हैं। कोर्टरूम ड्रामा से लेकर हॉरर-कॉमेडी और मल्टीस्टारर ब्लॉकबस्टर्स तक, अक्षय की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट देखकर साफ है कि अगला साल पूरी तरह 'अक्षयमय' होने वाला है.

केसरी चैप्टर 2 में छाए अक्षय कुमार

करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' जलियांवाला बाग कांड पर आधारित है, जिसमें अक्षय ने सी शंकरन नायर की भूमिका निभाई है। इस किरदार के जरिए उन्होंने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ उठाए गए क्रांतिकारी कदम को परदे पर उतारा है। फिल्म ने रिलीज के महज दो दिनों में 17 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है.

कॉमेडी का पंच और सितारों की भरमार

साजिद नाडियावाला के बैनर तले बनी 'हाउसफुल 5' लंबे इंतजार के बाद 2025 में दर्शकों के सामने होगी। फिल्म में अक्षय के साथ-साथ कृति सेनन, जैकलीन फर्नांडिस, संजय दत्त, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, नाना पाटेकर, सौंदर्य शर्मा और डीनो मोरिया जैसे कई बड़े सितारे नजर आएंगे.

Kannappa से करेंगे साउथ में डेब्यू

रिलीज डेट – 27 जून 2025'कन्नप्पा' फिल्म से अक्षय कुमार तेलुगु सिनेमा में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में वह भगवान शिव की भूमिका निभाएंगे। फिल्म में प्रभास भी लीड रोल में हैं, और निर्देशन कर रहे हैं मुकेश कुमार सिंह.

एक बार फिर वकील बनेंगे खिलाड़ी

फ्रेंचाइज़ी फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' में अक्षय कुमार फिर से वकील के रूप में नजर आएंगे, और इस बार उनके साथ होंगे अरशद वारसी। फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं सुभाष कपूर, और यह कोर्टरूम ड्रामा काफी चर्चा में है.

पुराने किरदारों के साथ नई कॉमेडी

'वेलकम' फ्रेंचाइज़ी की तीसरी फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' में अक्षय कुमार के साथ होंगे संजय दत्त, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, परेश रावल, दिशा पाटनी और जैकलीन फर्नांडिस। फिल्म की रिलीज डेट अभी घोषित नहीं हुई है, लेकिन 2025 में आने की पूरी उम्मीद है.

2026 में भी अक्षय कुमार का रहेगा दबदबा

अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की जोड़ी फिर से वापसी कर रही है फिल्म 'भूत बंगला' में. यह एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म होगी, जिसमें दर्शकों को डर के साथ हंसी का फुल डोज मिलने वाला है. इसके अलावा, हेरा फेरी 3 और भागम भाग 2 की रिलीज की खबरें भी 2026 तक सामने आने की संभावना है.

फैंस हैं बेसब्र

फैन्स सोशल मीडिया पर लगातार अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों को लेकर एक्साइटेड हैं और हर नए अपडेट का इंतजार कर रहे हैं. ‘केसरी चैप्टर 2’ की सफलता ने अक्षय के आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर दर्शकों की उम्मीदें और बढ़ा दी हैं.

calender
20 April 2025, 02:13 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag