विवादों में घिरे अक्षय कुमार! महाकाल चलो गाने को लेकर हिंदू संगठन नाराज, जानिए क्या है मामला
अक्षय कुमार इन दिनों विवादो में घिर गए हैं. हाल ही में उनका एक गाना "महाकाल चलो" रिलीज हुआ है जिसको लेकर भारी विवाद देखने को मिल रहा है. इस गाने को लेकर कई हिंदू संगठनों और सोशल मीडिया यूजर्स ने नाराजगी जताई है. हालांकि, अब तक अक्षय कुमार या उनकी टीम की ओर से इस विवाद पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का हाल ही में रिलीज़ हुआ गाना "महाकाल चलो" विवादों में घिर गया है. यह भजन महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग को समर्पित है और इसमें अक्षय कुमार को भगवान शिव की भक्ति में लीन दिखाया गया है. हालांकि, गाने को लेकर कई हिंदू संगठनों और सोशल मीडिया यूजर्स ने नाराजगी जताई है.
गाने में कथित अशोभनीय दृश्य कुछ धार्मिक संगठनों और श्रद्धालुओं का कहना है कि गाने में महाकाल मंदिर और शिव भक्ति को ग्लैमराइज़ किया गया है, जिससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. कुछ लोग इस बात से भी नाराज हैं कि अक्षय कुमार, जो पहले कनाडाई नागरिकता को लेकर विवादों में रहे हैं, अब हिंदू धार्मिक गानों में नजर आ रहे हैं.


