RARKPK Box Office Collection: बॅाक्स ऑफिस पर हिट रही आलिया-रणवीर की फिल्म, जानिए पहले दिन की कमाई

RARKPK Box Office Collection: आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' शुक्रवार (28 जुलाई) से सिनेमाघरों में दस्तक दी है. यह फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी और फैमिली ड्रामा का भरपूर पैकेज है.

Tahir Kamran
Edited By: Tahir Kamran

हाइलाइट

  • रिलीज के पहले दिन फिल्म को अच्छी शुरुआता मिली है
  • फिल्म ने पहले दिन कुल 11.50 करोड़ की कमाई की है
  • कुल 160 करोड़ की लागत से फिल्म का निर्माण किया गया है

RARKPK Box Office Collection Day 1: भारतीय बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड फिल्में 'मिशन इम्पॉसिबल 7', 'ओपेनहाइमर' और 'बार्बी' ने कब्जा बनाया हुआ है. हॉलीवुड के इन दमदार फिल्मों के बीच अब आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म  'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' शुक्रवार (28 जुलाई) से सिनेमाघरों में दस्तक दी है. यह फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी और फैमिली ड्रामा का भरपूर पैकेज है. जिसमें धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी जैसे दिग्गज कलाकार हैं. इस फिल्म से करण जौहर ने 7 साल बाद बतौर निर्देशक के रूप में वापसी की है. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कलेक्शन किया है. जिससे शनिवार और रविवार को भी अच्छे कलेक्शन की उम्मीद दिखने लगी है. 

कैसी रही पहले दिन की कमाई 

बॉक्स ऑफिस के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म  'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने पहले दिन कुल 11.50 करोड़ की कमाई से खाता खोला है. हालांकि जिस तरह से फिल्म की प्री बुकिंग हुई तो पहले ही यह अनुमान लगाया जा रहा था था कि फिल्म 11-12 करोड़ के बीच ओपनिंग डे पर कलेक्शन हासिल करेगी. लेकिन अभी शनिवार और रविवार की कमाई के बाद ही यह तय किया जाएगा कि फिल्म हिट होगी या फ्लॉप. 

160 करोड में बनी है फिल्म

करण जौहर के निर्देशन में बनी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की बात करें तो 160 करोड़ में बनी इस बॉलीवुड फिल्म में आलिया भट्ट, रणवीर सिंह के अलावा सुपरस्टार धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं.  इस फिल्म की कहानी की बात करें तो एक बिजनेस टाइकून पंजाबी फैमिली के लड़के रॉकी और बंगाली परिवार की लड़की रानी की कहानी को फिल्माया गया है. दोनों को प्यार हो जाता है और वह अपनी फैमिली को मनाने में लग जाते हैं, जो कि एक-दूसरे से काफी अलग हैं. 

calender
29 July 2023, 12:27 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो