दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट टिकटों में धोखाधड़ी का आरोप, फैन ने भेजा लीगल नोटिस

Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ के दिल्ली में होने वाले 'दिल-लुमिनाटी टूर' कॉन्सर्ट की टिकटों में धोखाधड़ी का आरोप सामने आया है. रिद्धिमा कपूर नाम की एक फैन ने लीगल नोटिस भेजा है, जिसमें टिकट बुकिंग के समय में गड़बड़ी और कालाबाजारी का आरोप लगाया गया है. उन्होंने कहा कि टिकट जल्दी बिक गए और पैसे कटने के बावजूद टिकट नहीं मिला. इस विवाद के बीच दिलजीत का टूर 26 अक्टूबर को दिल्ली से शुरू होगा.

JBT Desk
JBT Desk

Entertainment: मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ के आगामी 'दिल-लुमिनाटी टूर' ने फैंस में भारी उत्साह पैदा किया है. दिल्ली में 26 अक्टूबर को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाले इस कॉन्सर्ट के टिकटों के लिए फैंस में होड़ मची हुई है. लेकिन इस उत्साह के बीच एक विवाद ने विवाद पैदा कर दिया है, जिससे सिंगर की लोकप्रियता की चमक फीकी पड़ती नजर आ रही है.

दरअसल दिलजीत के लाइव कॉन्सर्ट से पहले, एक फैन ने टिकटों की बिक्री में धोखाधड़ी के आरोप में सिंगर को लीगल नोटिस भेजा है. इस नोटिस में आरोप लगाया गया है कि टिकट बुकिंग के लिए निर्धारित समय 12 सितंबर को दोपहर 1 बजे के बावजूद, टिकट एक मिनट पहले ही उपलब्ध करा दिए गए जिससे लाखों फैंस को टिकट मिलने में मुश्किलें आईं. इसके अलावा, नोटिस में यह भी कहा गया है कि टिकटों की कीमतों में हेराफेरी और कालाबाजारी की जा रही है जिससे उपभोक्ता अधिकारों का उल्लंघन हुआ है.

फैन का आरोप और शिकायत

रिद्धिमा कपूर, जो एक लॉ स्टूडेंट हैं और दिलजीत की बड़ी फैन हैं और नोटिस के मध्यम से बताया कि उन्होंने एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड बनवाया और टिकट बुकिंग की, लेकिन पैसे कटने के बावजूद टिकट नहीं मिला और बाद में रिफंड कर दिया गया. उन्होंने इस मामले में जोमैटो, एचडीएफसी बैंक और सारेगामा प्राइवेट लिमिटेड को भी नोटिस भेजा है.

आगामी टूर और प्रोजेक्ट्स

दिलजीत का 'दिल-लुमिनाटी टूर' भारत के 10 प्रमुख शहरों में होगा, जिसमें दिल्ली, हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, कोलकाता, बैंगलोर, इंदौर, चंडीगढ़ और गुवाहाटी शामिल हैं. इसके अलावा, दिलजीत ने हाल ही में आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ के गाने ‘चल कुड़िए’ को गाया है और सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में भी नजर आने वाले हैं.

दिलजीत दोसांझ के टूर को लेकर उठे इस विवाद ने उनके कॉन्सर्ट की तैयारी को प्रभावित किया है. अब देखना होगा कि इस मामले में सिंगर और संबंधित पक्ष क्या कार्रवाई करते हैं और यह विवाद किस दिशा में जाता है. 

calender
17 September 2024, 10:14 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!