अल्लू अर्जुन हाजिर हों! पुष्पा एक्टर के खिलाफ हैदराबाद पुलिस ने जारी किया एक और नोटिस

Allu Arjun Summoned: पुष्पा-2 फिल्म के प्रीमियर के दौरान संध्या थियेटर में मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी. इसके साथ ही उनके बेटे भी गंभीर रूप से घायल हुए थे, जो आईसीयू में भर्ती हैं.

calender

Allu Arjun Summoned: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के खिलाफ हैदराबाद पुलिस ने एक और नोटिस जारी किया है. उन्हें 24 दिसंबर, 2024 की सुबह 11 बजे चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में पेश होने के लिए कहा गया है. यह नोटिस 'पुष्पा 2' फिल्म के प्रीमियर के दौरान हुई भगदड़ से जुड़ा है, जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद अल्लू अर्जुन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. हालांकि, तेलंगाना हाईकोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी है.

अल्लू अर्जुन के खिलाफ दर्ज धाराएं

संध्या थिएटर में मची भगदड़ के बाद महिला की मौत हो गई थी. इसके बाद महिला के पति की शिकायत पर पुलिस ने अल्लू अर्जुन, उनकी सिक्योरिटी टीम और संध्या थिएटर मैनेजमेंट के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराएं 105 (गैर-इरादतन हत्या) और 118(1) (जानबूझकर चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया. चिक्काडपल्ली पुलिस ने अल्लू अर्जुन को उनके घर से गिरफ्तार किया था, लेकिन बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी.

क्या है पूरा मामला?

4 दिसंबर 2024 को हैदराबाद के संध्या थिएटर में अल्लू अर्जुन 'पुष्पा 2' के प्रीमियर पर अचानक पहुंचे थे. उनकी मौजूदगी के कारण वहां भगदड़ मच गई, जिसमें एक महिला की जान चली गई और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना के बाद अल्लू अर्जुन के खिलाफ मामला दर्ज हुआ और उन्हें एक रात जेल में रहना पड़ा. बाद में उन्हें जमानत मिल गई.

पीड़ित परिवार को 25 लाख की मदद देने का ऐलान

अल्लू अर्जुन ने पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये की मदद देने का ऐलान किया था. इसके बाद, उनके पिता घायल बच्चे से मिलने अस्पताल गए. एक्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि उन्हें थिएटर जाने की अनुमति मिली थी, लेकिन पुलिस ने दावा किया कि उन्हें कोई परमिशन नहीं थी. पुलिस ने इस मामले के सीसीटीवी फुटेज भी जारी किए. इसके अलावा, अल्लू अर्जुन के घर पर प्रदर्शनकारियों ने हमला किया था. अब पुलिस ने उन्हें 24 दिसंबर को पेश होने का आदेश दिया है और मामले की जांच जारी है. First Updated : Tuesday, 24 December 2024