Allu Arjun फिर जा सकते हैं जेल! संध्या थिएटर मामले में हैदराबाद पुलिस उठा सकती है बड़ा कदम

Allu Arjun Arrest: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को एक बार फिर जेल जाना पड़ सकता है. संध्या थिएटर मामले में पुष्पा 2 फेम एक्टर को भले ही हाईकोर्ट से जमानत मिल गई हो, लेकिन हैदराबाद पुलिस इसे चुनौती देने की तैयारी में है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Allu Arjun Arrest: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पुष्पा 2 फेम अभिनेता को हाल ही में संध्या थिएटर भगदड़ मामले में अंतरिम जमानत मिली थी, लेकिन अब हैदराबाद पुलिस उनकी जमानत को चुनौती देने की तैयारी में है. इस घटना के कारण एक महिला की मौत और उसके बेटे के घायल होने के बाद अभिनेता को गिरफ्तार किया गया था.

CNN-News18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, तेलंगाना पुलिस सुप्रीम कोर्ट का रुख कर सकती है और अल्लू अर्जुन की जमानत रद्द करने की मांग कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो अभिनेता को एक बार फिर जेल जाना पड़ सकता है.

संध्या थिएटर भगदड़ मामला

13 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में पुष्पा 2: द रूल फिल्म के प्रीमियर के दौरान अल्लू अर्जुन को देखने के लिए भारी संख्या में प्रशंसक पहुंचे थे. भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ मच गई. इस हादसे में 35 वर्षीय महिला रेवती की मौत हो गई और उनका 9 वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया.

गिरफ्तारी और अंतरिम जमानत

घटना के बाद तेलंगाना पुलिस ने अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया. उन्हें नामपल्ली कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. हालांकि, अदालत ने उन्हें 50,000 रुपये के निजी मुचलके पर 4 हफ्ते की अंतरिम जमानत दे दी. अभिनेता को एक रात जेल में बितानी पड़ी थी.

फिर से गिरफ्तारी के मूड में पुलिस 

CNN-News18 की रिपोर्ट के अनुसार, तेलंगाना पुलिस इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का रुख करने की योजना बना रही है. पुलिस का कहना है कि अल्लू अर्जुन की जमानत रद्द होनी चाहिए क्योंकि यह एक गंभीर मामला है.

calender
17 December 2024, 07:37 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो