A6 फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन ने वसूले 175 करोड़, सलमान-शाहरुख को दी मात

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म पुष्पा 2 की शानदार सफलता के बाद अब एक और बड़ी फिल्म में नजर आने वाले हैं. उनकी अगली फिल्म A6 के लिए अल्लू ने एक रिकॉर्ड फीस वसूली है. यह फिल्म डायरेक्टर एटली द्वारा निर्देशित की जाएगी, जो कि बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बना चुके हैं. A6 एक मेगा-बजट फिल्म होगी, जिसमें वीएफएक्स का उपयोग भी किया जाएगा.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने न केवल साउथ बल्कि हिंदी बेल्ट में भी शानदार कमाई की है. इस सफलता के बाद अब अल्लू अर्जुन अपनी आगामी मेगा-बजट फिल्म A6 के लिए तैयार हो रहे हैं. फिल्म का निर्देशन जवान के डायरेक्टर एटली करेंगे और यह एक पैरेलल यूनिवर्स फिल्म होगी.

PINKVILLA की रिपोर्ट के मुताबिक, अल्लू अर्जुन ने एटली और सन पिक्चर्स के साथ 175 करोड़ रुपये की डील साइन की है. इसके अलावा, उन्होंने मुनाफे में 15 प्रतिशत हिस्सेदारी का बैकएंड सौदा भी किया है. यह डील अब तक किसी अभिनेता द्वारा की गई सबसे बड़ी फ्रंट-एंड डील मानी जा रही है. अल्लू ने अगस्त 2025 से इस फिल्म के लिए तारीखें भी बुक कर ली हैं.

सलमान खान की फीस से तुलना

बात करें सलमान खान की फीस की, तो उनकी मौजूदा फीस 100 करोड़ रुपये है, जो कि अल्लू अर्जुन की फीस से कम है. A6 को वीएफएक्स आधारित एक लेवल पर बनाने की योजना है और फिल्म की शूटिंग 2025 के सेकंड हाफ में शुरू होने की संभावना है.

पुष्पा 2 की सफलता

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक सफलता हासिल की है. इस फिल्म ने पहले दिन 175.1 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की, जिससे यह फिल्म भारतीय सिनेमा के लिए एक नया बेंचमार्क बन गई. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है.

आगे का रास्ता

अल्लू अर्जुन की फीस और आगामी परियोजनाओं को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि वह अब भारत के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेता बनने की ओर अग्रसर हैं. A6 फिल्म उनकी सफलता की यात्रा में एक और मील का पत्थर साबित हो सकती है.

calender
22 March 2025, 06:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो